Home छत्तीसगढ़ 26 फरवरी से प्रतिदिन चलेगी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, लगातार उठ रही थी मांग

26 फरवरी से प्रतिदिन चलेगी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, लगातार उठ रही थी मांग

बैतूलः कोविड काल के पूर्व प्रतिदिन चलने वाली कोरबा अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कोविड काल के बाद पहले सप्ताह में तीन दिन, फिर चार दिन चलाने के बाद अब 26 फरवरी से प्रतिदिन चलेगी। इससे अब अमृतसर और कोरबा की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रतिदिन एक ट्रेन की सुविधा रहेगी। ज्ञातव्य हो कि कोविड काल के पूर्व रेलवे द्वारा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस क्रमांक 18237 बिलासपुर-अमृतसर और ट्रेन क्रमांक 18238 अमृतसर बिलासपुर प्रतिदिन चलाई जाती थी।

ये भी पढ़ें..बेटे के लिए प्रचार करने मैनपुरी पहुंचे मुलायम तो भाजपा ने कसा तंज, कहा-जीत ली आधी लड़ाई

कोविड काल में सभी ट्रेन बंद होने के बाद जब ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू हुआ तो छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन-तीन दिन ही अप और डाउन ट्रेक पर चलाया जा रहा था। इस ट्रेन को प्रतिदिन चलाने की मांग उठने पर पिछले दिनों रेलवे ने इसे सप्ताह में चार दिन चलाने की अनुमति दे दी थी। वर्तमान में ट्रेन क्रमांक 18237 कोरबा- अमृतसर एक्सप्रेस प्रतिदिन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को कोरबा से चल रही थी वहीं ट्रेन क्रमांक 18238 अमृतसर- बिलासपुर प्रति गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को अमृतसर से चल रही थी।

साउड ईस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा आगामी 26 फरवरी से 12237 कोरबा अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और 28 फरवरी से 12238 अमृतसर बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को प्रतिदिन शुरू करने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन का जिले के घोड़ाडोंगरी, बैतूल, आमला और मुलताई स्टेशन पर स्टाप है जिससे जिलेवासियों को कोरबा और अमृतसर की ओर यात्रा करने सुविधा मिलेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version