राजनांदगांवः छत्तीसगढ़ में चौकाने वाला मामला सामने आया है यहां खर्ज में डूबे एक भाजपा नेता व ठेकेदार घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर वालों की माने तो संजीव जैन मंगलवार देर शाम घर पहुंचे और कमरे में चले गए।
ये भी पढ़ें..यूपी के लोगों को मिलेगा साप्ताहिक बंदी से छुटकारा, जल्द ही जारी होगी गाइडलाइन
जब देर तक बाहर नहीं आए तो कुछ अनहोनी की आशंका से कमरे में देखा गया, अंदर का नाजारा देख देख परिजनों को के होश उड़ गए। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर फांसी पर लटकरहे संजीव जैन उतारा और पीएम के लिए भेज दिया।
कर्ज न चुकाए जाने से थे परेशान
मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले में निगम में ठेकेदारी के दौरान उन्होंने बाजार से कर्ज ले रखा था। अब जबकि निगम में कांग्रेस का महापौर व पूरी टीम सक्रिय हो गई है तो संजीव जैन ने खुद ही स्वयं को अलग कर लिया था।
लेकिन बाजार का कर्ज नहीं चुकाए थे। इसी को लेकर वे परेशान चल रहे थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया है।
ये भी पढ़ें…NIA ने जम्मू-कश्मीर में कई ठिकानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)