Home छत्तीसगढ़ जनसुरक्षा में लगे 30 पुलिसकर्मियों के परिवार पर मंडरा रहा जान का...

जनसुरक्षा में लगे 30 पुलिसकर्मियों के परिवार पर मंडरा रहा जान का खतरा

कोरबाः जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिसकर्मियाें के परिवार के सदस्यों की ही जान जोखिम में है। जिसे सरकार अनदेखी कर रही है। 80 के दशक में बनाए गए मकान ज्यादातर कंडम हाे चुके। जिसमें पुलिसकर्मियों का परिवार रहने को मजबूर है। जबकि काॅलाेनी में कंडम मकानाें काे ताेड़कर 60 नए मकान बनाने का प्रस्ताव पुलिस विभाग ने प्रशासन के पास भेजा है लेकिन अब तक इस पर संबंधित विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें..नशे में धुत सिपाही ने थाने में किया हंगामा, पुलिसकर्मियों पर तानी बंदूक, निलंबित

दरअसल बात कर रहे है छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर की। जहां सिटी काेतवाली परिसर स्थित पुलिस काॅलाेनी में जनसुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले 30 पुलिस कर्मियाें के परिवार के सदस्यों की जान जोखिम में है। जहां 80 के दशक में पुलिस परिवार के रहने के लिए मकान बनाए गए थे। बाद में अलग-अलग थाना बनते गए और वहां पुलिस काॅलाेनी भी बनी। जिला गठन के बाद पुलिस लाइन बनने पर वहां पर सबसे बड़ी पुलिस काॅलाेनी बन गई, लेकिन 40 साल भी काेतवाली काॅलाेनी जस के तस है। मरम्मत नहीं हाेने से धीरे-धीरे कर काॅलाेनी के 48 में से ज्यादातर मकान कंडम हाे चुके हैं।

29 मकान कंडम घोषित

पुलिस विभाग ने उनमें से 29 मकान काे चिन्हित कर पूरी तरह कंडम घाेषित किया है, लेकिन अब तक इन मकानाें काे नहीं ढहाया गया है। इससे अब भी ऐसे कर्ई मकान में पुलिस परिवार निवासरत है। इसके अलावा कई मकानाें में भी परिवार रह रहे हैं। इस तरह काेतवाली पुलिस काॅलाेनी में खतरे साए में 30 परिवार निवासरत है। अधिकारियाें के मुताबिक जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियाें के कई बार काॅलाेनी का निरीक्षण कर कंडम मकानाें काे ढहाकर उनकी जगह नए मकान बनाने की बात कही, लेकिन अब तक याेजना ठंड बस्ते में है। पुलिस विभाग द्वारा राज्य शासन काे नई काॅलाेनी के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया है।

13 कराेड़ में 60 मकान बनाने का प्रस्ताव लंबित

डीएमएफ से 13 कराेड़ की लागत से 60 नए मकान बनाने का प्रस्ताव पुलिस विभाग ने प्रशासन काे भेजा, लेकिन 1 साल से प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली है। 6 माह पहले कलेक्टर रानू साहू ने काेतवाली परिसर का निरीक्षण किया था। तब उन्हाेंने ने भी काॅलाेनी के मकानाें के मरम्मत व नए मकान निर्माण के लिए अधिकारियाें काे निर्देश दिए थे।

भेजा गया है शासन-प्रशासन काे प्रस्ताव

डीएसपी हेड क्वार्टर शेरबहादुर सिंह के मुताबिक सिटी काेतवाली परिसर स्थित पुलिस काॅलाेनी में ज्यादातर मकान कंडम घाेषित किए जा चुके हैं। जिन मकानाें में परिवार निवासरत है वह अभी ठीक है। समय-समय पर मरम्मत कराया जाता है। काॅलाेनी में नए मकान निर्माण के लिए प्रशासन काे प्रस्ताव भेजा गया है, जिसपर स्वीकृति अपेक्षित है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version