spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: नक्सलियों की कायराना हरकत, IED विस्फोट की चपेट में आने से...

Chhattisgarh: नक्सलियों की कायराना हरकत, IED विस्फोट की चपेट में आने से तीन जवान घायल

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर ग्राम पुरगेल के पास मंगलवार की सुबह नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट और स्पाइक होल में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए। इन्हें एमआई 17 हेलीकॉप्टर की मदद से इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया है।

Chhattisgarh: बस्तर आईजी ने दी घटना की जानकारी

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना के तुरंत बाद घायल जवानों को प्राथमिक उपचार देकर बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल लाया गया। बस्तर आईजी ने बताया कि नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत डीआरजी और सीआरपीएफ 231 बटालियन के जवान गंगालूर थाना क्षेत्र के बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर ग्राम पुरगेल की ओर सर्चिंग के लिए निकले थे।

यह भी पढ़ेंः-US China Trade War: चीन ने अब अमेरिका को दिया झटका, अमेरिकी उत्पादों पर लगाया टैरिफ

Chhattisgarh: सर्जिंग के दौरान हुई घटना

अभियान के दौरान आज सुबह ग्राम पुरगेल के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट और स्पाइक होल में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए। घायल जवानों की पहचान डीआरजी आरक्षक विजय कुमार 26 वर्ष और सीआरपीएफ आरक्षक प्रमोद कुमार 42 वर्ष के रूप में हुई है। इनके अलावा एक अन्य जवान भी घायल हुआ है। रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. सुनील खेमका ने बताया, “प्रमोद कुमार के पैर में गंभीर चोटें आई हैं और उनका ऑपरेशन किया जाएगा, जबकि विजय कुमार को मामूली चोटें आई हैं। एक अन्य घायल जवान को जल्द ही अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें