छत्तीसगढ़ हेल्थ

Chhattisgarh: 24 घंटे में कोरोना के मिले 131 नए मरीज, एक्टिव केस हुए 585

corona

रायपुर: राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना (corona) के 131 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में बुधवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,53,356 हो गई है। यह एक दिन पहले सामने आए 88 मामलों की तुलना में बहुत अधिक है। प्रदेशभर में 9 हजार 394 संदिग्ध नमूनों की जांच की गई थी। अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 585 हो गई है। पिछले 22 दिनों में 951 कोरोना (corona) संक्रमित मिले हैं। यह पिछले दो महीने में सर्वाधिक है।

ये भी पढ़ें..दर्दनाकः बेकाबू डीसीएम पेड़ से टकराकर हाईवे पर पलटी, 10 लोगों...

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रायपुर से 29, दुर्ग से 21, राजनांदगांव से तीन, बालोद से तीन, बेमेतरा से एक, कबीरधाम से पांच, बलौदाबाजार से चार, महासमुंद से तीन, बिलासपुर से आठ, रायगढ़ से दो, कोरबा से दो, जांजगीर—चांपा से एक, मुंगेली से तीन, सरगुजा से 16, कोरिया से 11, सूरजपुर से आठ, बलरामपुर से तीन, जशपुर से पांच, बस्तर से एक, दंतेवाड़ा से एक और कांकेर से एक नया संक्रमित मिला है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अब तक 11,53,356 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,38,736 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 585 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,035 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति को देखते हुए कोरोना (corona) जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। रोजाना 40 हजार सैंपल जांच का लक्ष्य रखा गया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…