Chhath Puja in Ranchi: राजधानी रांची के सभी छठ घाटों पर रविवार को बड़ी संख्या में व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किये गये थे।
चार दिवसीय छठ व्रत के तीसरे दिन रविवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा की गई। दोपहर से ही राजधानी के विभिन्न घाटों पर छठव्रती पहुंचने लगे। परंपरागत रूप से लोग केला, नारियल, गलगल, नींबू, ठेकुआ और फलों से सजाकर घाट पर पहुंचे और पूजा की। पूरा शहर छठ पूजा के पारंपरिक गीतों से गूंजता रहा. छठ घाट से लेकर हर इलाके में रोशनी और सजावट की गयी थी।
यह भी पढ़ें-Chhath Puja 2023: छठ पर्व को लेकर तोरपा में चला विशेष…
सिटी एसपी राजकुमार मेहता और डीएसपी कोतवाली प्रकाश सोय ने शहर के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। सभी छठ घाटों पर एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोर तैनात किये गये थे। प्रमुख छठ घाटों की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जा रही थी। राजधानी रांची में छठ घाटों की सुरक्षा के लिए 1200 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)