रांची : शतरंज ओलंपियाड (Chess Olympiad) टॉर्च रिले गुरुवार को बिहार से होते हुए रांची पहुंची। इस दौरान खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के हरिवंश टाना भगत स्टेडियम में झारखंड के ग्रैंड मास्टर नीरज कुमार मिश्रा ने टॉर्च को रिसीव किया और खेल मंत्री हफीजुल हसन को सौंपा।
बताया गया कि चेन्नई में 28 जुलाई से 10 अगस्त तक शतरंज ओलंपियाड (Chess Olympiad) का आयोजन किया जा रहा है। इस ओलंपियाड को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर रिले निकाली गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19 जून को दिल्ली से टार्च रिले को रवाना किया था। यह रिले 75 शहरों में जाएगी।
ये भी पढ़ें..महिलाओं के मुद्दों के प्रति संवेदनशील योगी सरकारः बेबी रानी मौर्या
इसी कड़ी में बिहार होते हुए ओलंपियाड (Chess Olympiad) टॉर्च रिले झारखंड की राजधानी रांची पहुंची है। झारखंड से टॉर्च रिले कोलकाता के लिए रवाना हो गई है। 10 अगस्त तक विभिन्न राज्यों में यह रिले पहुंचेगी। रांची के मेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम में विभिन्न खेल संघों के साथ जेएसएसपीएस और साईं के खिलाड़ियों ने रिले का स्वागत किया। इस मौके पर खेल एंव युवा मामले के निदेशक जीशान कमर, धमेन्द्र दिक्षित, हनी सिन्हा, ब्रजेश कुमार, प्रदीप वर्मा सहित अन्य लोग शामिल थे।
बता दें कि यूक्रेन में जारी युद्ध के कारण शतरंज ओलंपियाड (Chess Olympiad) का आयोजन यूक्रेन में नहीं किया गया। खेल के आयोजन के लिए भारत ने बोली लगाई थी और तमिलनाडु में इसका आयोजन होना तय किया गया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ट्वीट कर इसे गौरव का क्षण बताया। स्टालिन ने ट्वीट किया, “खुशी है कि भारत की शतरंज राजधानी 44वें शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी करने के लिए तैयार है! तमिलनाडु के लिए गर्व का क्षण! चेन्नई दुनिया भर के सभी किंग्स और क्वीन्स का गर्मजोशी से स्वागत करता है!”
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…