Monday, November 4, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeखेलआईएसएल-7 : टेबल टॉपर मुम्बई से आज चेन्नईयिन का होगा सामना

आईएसएल-7 : टेबल टॉपर मुम्बई से आज चेन्नईयिन का होगा सामना

गोवाः हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में सोमवार को दो बार की चैम्पियन चेन्नईयिन एफसी का सामना इस सीजन के टेबल टॉपर मुम्बई सिटी एफसी से होगा। 13 मैचों के बाद भी चेन्नईयिनयिन का अटैक लय नहीं हासिल कर सका है। 11 टीमों की तालिका में छठे स्थान पर काबिज चेन्नईयिन की टीम अब तक सिर्फ 10 गोल कर सकी है। यह किसी टीम द्वारा किए गए गोलों की सबसे कम संख्या है।

इस टीम को अपने पिछले मैच में एटीके मोहन बागान के हाथों 0-1 से हार मिली थी और यह टीम बीते सात मैचों से एक भी गोल नहीं कर सकी है। यह भी इस सीजन का एक रिकार्ड है।

अब चेन्नईयिन का सामना एक ऐसी टीम से है जो बीते 11 मैचों से अजेय है। साथ ही इस टीम का डिफेंस इस सीजन में सबसे मजबूत माना जा रहा है। मुम्बई ने अब तक सीजन में सिर्फ चार गोल खाए हैं।

ऐसे मे चेन्नईयिन के कोच साबा लाजलो ने कहा है कि उनकी अग्रिम पंक्ति को खुद को दुरुस्त करते हुए हमले करने होंगे और अपने सामने आए मौकों को भुनाना होगा।

इसी सीजन मे दोनों टीमें जब पिछली बार भिड़ी थीं तो मुम्बई ने 2-1 से जीत हासिल की थी। उस मैच में चेन्नईयिन की टीम ने अच्छा खेल दिखाया था लेकिन स्कोरलाइन उसके पक्ष में नहीं रहा था। साबा को उम्मीद है कि उनकी टीम पिछले मैच से प्रेरणा लेते हुए मुम्बई का सामना करेगी।

यह भी पढ़ेंः-अभी और बढ़ेगी ठंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शुष्क रहेगा मौसम

इस बीच, मुंबई शीर्ष पर पांच अंकों की लीड के साथ मजबूती से खड़ा है। वह चेन्नईयिन के खिलाफ जीत का दावेदार है। कोच सर्जियो लोबेरा अपनी टीम की स्थिति के साथ संतुष्ट हैं, लेकिन जानते हैं कि चीजें जल्दी से बदल सकती हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें