Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में किसानों को 11 लाख से अधिक मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरक...

छत्तीसगढ़ में किसानों को 11 लाख से अधिक मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरक का हुआ वितरित

रायपुर: छत्तीसगढ़ में खरीफ सीजन 2021 के लिए भारत सरकार द्वारा रासायनिक उर्वरक के लिए अनुमोदित लक्ष्य 11 लाख 75 हजार मीट्रिक टन के विरूद्ध अब तक आठ लाख 97 हजार 405 मीट्रिक टन के रासायनिक उर्वरक की आपूर्ति की गई है, जो कि अनुमोदित लक्ष्य का 76 प्रतिशत है। खरीफ सीजन 2021 के लिए राज्य में कृषकों को अब तक 11 लाख 84 हजार 559 मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें.. लाल आतंक पर लगामः सुरक्षाबलों के आगे घुटने टेकने को मजबूर नक्सली

उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल 2021 की स्थिति में राज्य में रासायनिक उर्वरक का बचत स्कंध चार लाख 75 हजार 544 मीट्रिक टन था, जिसमें निजी क्षेत्र में तीन लाख 26 हजार छह मीट्रिक टन एवं सहकारी क्षेत्र में एक लाख 49 हजार 538 मीट्रिक टन की मात्रा शामिल है। बचत स्कंध एवं चालू खरीफ सीजन में प्राप्त उर्वरक को मिलाकर अब तक कुल 11 लाख 84 हजार 559 मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण किसानों को किया गया है।

चालू खरीफ सीजन के लिए निर्धारित लक्ष्य

कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के सहकारी क्षेत्र को चालू खरीफ सीजन के लिए निर्धारित लक्ष्य सात हजार 25 हजार मीट्रिक टन के विरूद्ध अब तक पांच लाख आठ हजार 994 मीट्रिक टन एवं निजी क्षेत्र हेतु निर्धारित लक्ष्य चार लाख 50 हजार के विरूद्ध अब तक तीन लाख 88 हजार 411 मीट्रिक टन उर्वरक की आपूर्ति भारत सरकार द्वारा की गई है। सहकारी क्षेत्र के माध्यम से किसानों को अब तक छह लाख 19 हजार 601 मीट्रिक टन तथा निजी क्षेत्र के माध्यम से पांच लाख 64 हजार 559 मीट्रिक टन खाद का वितरण किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version