रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर कर ठगे 6 लाख रुपए, तीन पर केस दर्ज

railway job scam

railway job scam

कैथल : रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन लोगों ने एक युवक से ठगी की। नौकरी लगवाने के लिए युवक से करीब 6 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। कुतुबपुर गांव निवासी राकेश पुत्र रिसाला राम ने पुलिस शिकायत में बताया कि वह 12वीं पास है, वह राकेश फौजी जखौली को पहले से जानता है।

सितंबर 2022 में राकेश फौजी ने उसे शौर्य अकादमी गली नंबर एक ऋषि नगर नया बस स्टैंड निवासी सुरेंद्र और पेटवाड़ गांव निवासी सोमवीर जांगड़ा से मिलवाया। दोनों ने उसे रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। वह 19 सितंबर 2022 को हिसार से अपने गांव आ गया। इसके बाद सुरेंद्र व सोमवीर उसके घर आए और नौकरी लगवाने के लिए नौ लाख रुपये की मांग की।

यह भी पढ़ें-BJP नेता निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर हुए हमले की होगी CBI जांच, HC का आदेश

दोनों ने तीन लाख 30 हजार रुपये नकद ले लिए। इसके बाद उसने पेटीएम के जरिए आरटीजीएस में सुरेंद्र के खाते में 3 लाख 20 हजार रुपये जमा करा दिए। जब उसने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने उसे दो चेक दिए जो बाउंस हो गए। नौकरी दिलाने के लिए आरोपियों ने इस तरह युवक से 6 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की। सदर थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)