Uncategorized

डॉक्टर के साथ निरीक्षण के दौरान मारपीट, साथी डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया

doctors
doctors

रायपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ढुलढुला, जिला जशपुर में तैनात डॉक्टर (doctor) नीतिश आनन्द सोनवानी ने कलेक्टर और संसदीय सचिव की टीम के साथ आये लोगों पर बीती देर रात नशे की हालत में मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। विरोध में देर रात ही दो डॉक्टरों ने अपना इस्तीफा भी बीएमओ को सौंप दिया है। इसके बाद गुरुवार सुबह अस्पताल के सभी डॉक्टर (doctor) और स्टाफ हड़ताल पर चले गए हैं।

ये भी पढ़ें..लर्निंग सेंटर का हाल देखने पहुंचे सीएम ने पूरी की बच्चे...

मामले में बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय ने जांच की बात कही है। साथ ही गंभीर आरोप को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने को कहा है। डॉ. सोनवानी की शिकायत के बाद वरिष्ठ अधिकारियों की चार सदस्यीय जांच टीम का गठन जिला प्रशासन ने किया है। अपनी शिकायत में डॉ. नितीश आनन्द सोनवानी ने बताया कि 25 मई को कलेक्टर और संसदीय सचिव रात करीब 12 बजे अस्पताल निरीक्षण के लिए आए थे। निरीक्षण टीम के कुछ लोग नशे में धुत्त थे। टीम एक साथ अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान सभी नशे की हालत में थे।

निरीक्षण के दौरान नशे में धुत टीम ने गाली गलौच किया। धक्का मुक्की के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया है। सारा माजरा अस्पताल में लगी सीसीटीवी में भी कैद है। डॉक्टर (doctor) सोनवानी ने अपनी शिकायत में बताया कि सार्वजनिक रूप से अपमान किए जाने से वह बहुत आहत है। इसलिए अपना इस्तीफ स्वेच्छा दे रहा हूं। उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में किसी चिकित्सक से इस प्रकार दुर्व्यवहार ना किया जाए। पत्र में कहीं भी जिक्र नहीं है कि मारपीट और गाली गलौच की नौबत क्यों आयी।

घटना का वीडियो भी डॉक्टरों ने वायरल किया है। इसके बाद गुरुवार की सुबह अस्पताल के सभी कर्मचारी और डॉक्टर दुलदुला थाने पहुंचे और वहां मारपीट करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है। डॉक्टरों का कहना है कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी, वह काम पर नहीं लौंटेगे। फिलहाल अस्पताल में मरीज भी इसके चलते परेशान हो रहे हैं। विरोध के चलते अस्पताल में सुबह ओपीडी भी नहीं हो सकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)