Home देश उपराष्ट्रपति और जयंत चौधरी ने पूर्व PM चौधरी चरण सिंह को दी...

उपराष्ट्रपति और जयंत चौधरी ने पूर्व PM चौधरी चरण सिंह को दी श्रद्धांजलि, सीएम योगी ने भी किया याद

chaudhary-charan-singh-37th-death-anniversary-leaders-paid-tribute

Chaudhary Charan Singh 37th Death Anniversary, नई दिल्लीः भारत सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की बुधवार को 37वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर उनके चाहने वालों और रालोद कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया और भावभीनी श्रद्धांजलि दी। RLD प्रमुख और  चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी ने किसान घाट पर हवन पूजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी पहुंचे।

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि 

उपराष्ट्रपति ने किसान घाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 37वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि गांवों, किसानों, शोषितों और वंचितों के विकास में चौधरी चरण सिंह का योगदान अनुकरणीय है।

दरअसल चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर किसान घाट स्थित उनके समाधि स्थल पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चौधरी जयंत सिंह ने ‘चौधरी साहब’ को याद किया और परिवार के साथ उन्हें  श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही हवन पूजन भी किया गया।

Chaudhary Charan Singh: 1902 में हुआ था जन्म 

चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर 1902 को हुआ था। वे किसान नेता और भारत के पांचवें प्रधानमंत्री थे। वे 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक इस पद पर रहे। चौधरी चरण सिंह ने अपना पूरा जीवन भारतीयता और ग्रामीण परिवेश की गरिमा में जिया। चौधरी चरण सिंह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए एक बड़ा नाम थे। किसानों के बीच उनकी अच्छी पकड़ थी और पूरी दुनिया आज भी उनके सादगी भरे जीवन को याद करती है।

ये भी पढ़ेंः- Veer Savarkar Jayanti: PM मोदी ने वीर सावरकर को दी श्रद्धांजलि, शेयर किया वीडियो

30 मार्च को भारत रत्न से किया गया सम्मानित 

उन्होंने अपना पूरा जीवन भारत के गांवों की दशा और दिशा सुधारने और गांव में रहने वाले किसान-मजदूरों और कमजोर वर्गों के विकास के लिए समर्पित कर दिया, जो आज भी सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। भारत सरकार ने फरवरी 2024 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की थी। उन्हें 30 मार्च को भारत रत्न से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में उनके पोते जयंत चौधरी ने यह सम्मान ग्रहण किया।

चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा था कि “आज मुझे राष्ट्रपति भवन के रेड कार्पेट पर चलने का मौका मिला है। आज मुझे जो सम्मान मिला है वो देश की जनता की तरफ से है। मैं भारत सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं क्योंकि चौधरी चरण सिंह को सम्मान देकर उन्होंने किसानों का सम्मान किया है।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
Exit mobile version