दंतेवाड़ा ने रचा कीर्तिमान, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुई ये अनोखी यात्रा

रायपुर: दंतेवाड़ा में दंतेश्वरी माता की चुनरी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (guinness book of world records) में नाम दर्ज हो गया है। गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड (guinness book of world records) की टीम के चन्द्रहास कुमार भी रविवार को दंतेवाड़ा पहुंचे थे। उन्हाेंने बताया कि दंतेश्वरी माता (Danteshwari temple) को चढ़ाई जाने वाली चुनरी गिनीज बुक वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल हो गई है। मुख्यमंत्री के दंतेवाड़ा प्रवास पर सोमवार को टीम प्रमाण पत्र सौपेगी।

ये भी पढ़ें..छात्रा से दुराचार के मामले में आवासीय स्कूल के अधीक्षक को…

रविवार सुबह साढ़े सात बजे दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण (Danteshwari temple) से बाइपास चौक तक चुनरी यात्रा निकाली गई। चुनरी यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त गण अधिकारी कर्मचारी, विधायक शामिल हुए। दंतेश्वरी माता (Danteshwari temple) को 11 हजार मीटर लंबी चढ़ाई जाने वाली चुनरी डेनेक्स की 300 महिलाओं ने तैयार की है।

दंतेवाड़ा के इस नए कीर्तिमान को रचने में डेनेक्स की महिलाओं ने दस दिन तक मेहनत की, जिसके बाद 11 किलोमीटर लंबी चुनरी तैयार हुई। कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि दंतेश्वरी माता की इच्छा से ही सब कुछ हुआ है। दंतेवाड़ा का नाम विश्व भर में हो रहा है, इसके लिए दंतेश्वरी माता का ही आशीर्वाद है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)