चतरा में नक्सलियों ने पत्थर खदानों पर किया हमला, मशीनें फूंकी, मजदूरों को पीटा

92

Chatra Naxalite Attack: झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के नक्सलियों ने एक पत्थर खदान पर धावा बोलकर दो पोकलेन मशीनों को आग के हवाले कर दिया। उन्होंने खदानों में काम करने वाले मजदूरों और कर्मियों के साथ भी मारपीट की।

गंभीर परिणाम भुगतने की दी धमकी

जाते-जाते हमलावर नक्सलियों ने धमकी दी कि अगर किसी ने उनकी इजाजत के बिना इलाके में काम करने की हिमाकत की तो गंभीर परिणाम होंगे। जिन पत्थर खदानों पर हमला किया गया, वे लुटा नामक गांव में स्थित हैं और हज़ारीबाग निवासी राम लखन मेहता की कंपनी मां कौलेश्वरी एंटरप्राइजेज द्वारा संचालित हैं।

यह भी पढ़ें-ममता ने कहा- मेरा ही दिया हुआ नाम है INDIA, लेकिन गठबंधन की बैठक में नहीं मिलता सम्मान

पुलिस ने जांच शुरू की

घटना कल रात की है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने में हरेंद्र गंझू नाम के नक्सली कमांडर का दस्ता शामिल है। वह खुद 20 हथियारबंद लोगों के दस्ते के साथ हमले का नेतृत्व कर रहा था। हमले के बाद उसने मौके पर धमकी भरे पर्चे भी छोड़े। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

माना जा रहा है कि लेवी और रंगदारी के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है। आपको बता दें कि पिछले दो महीने के दौरान झारखंड में नक्सली निर्माण स्थलों और खदानों पर आधा दर्जन से ज्यादा हमले कर चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)