Home फीचर्ड चारू आसोपा ने बेटी के पहले बर्थडे पर शेयर की अनसीन तस्वीरें,...

चारू आसोपा ने बेटी के पहले बर्थडे पर शेयर की अनसीन तस्वीरें, लिखा प्यार भरा नोट

मुंबईः टेलीविजन जगत की जानी -मानी अभिनेत्री व सुष्मिता सेन की भाभी चारु आसोपा और उनके पति राजीव सेन के बीच तलाक की खबरें आजकल हर तरफ छाई हुईं हैं। इस बीच मंगलवार को चारु आसोपा ने अपनी बेटी के पहले जन्मदिन पर अपनी बेटी की कुछ अनदेखी तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए चारु आसोपा ने लिखा-जन्मदिन की बधाई मेरा प्यारा सा बच्चा। भगवान हमेशा तुम्हें सारी खुशियां दें!

चारु के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी बेटी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि चारु आसोपा ने सुष्मिता सेन के भाई व अभिनेता राजीव सेन से जून 2019 में शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों अपने झगड़ों की वजह से सुर्खियों में आ गए थे। लेकिन फिर दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया था।

ये भी पढ़ें..दिल्ली की आबोहवा और हुई जहरीली, खतरनाक स्तर तक पहुंची वायु…

इस बीच 1 नवंबर, 2021 को चारु आसोपा ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम चारु और राजीव ने जियाना रखा। कुछ समय तक तो चारु और आसोपा के बीच सब ठीक रहा, लेकिन दोनों एक बार फिर से तलाक की खबरों के लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। चारु आसोपा ने हाल ही में राजीव सेन से तलाक लेने की खबर पर अपनी मुहर लगाई है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version