Home आस्था नये रिकार्ड बनाने की ओर चारधाम यात्रा, मात्र 12 दिनों में ही...

नये रिकार्ड बनाने की ओर चारधाम यात्रा, मात्र 12 दिनों में ही दर्शनार्थियों की संख्या 8 लाख के पार

chardham-yatra-towards-making-new-records

Chardham Yatra 2024, देहरादूनः देश-दुनिया से आए तीर्थयात्रियों के उत्साह को देखते हुए इस बार चारधाम यात्रा एक नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ रही है। 12 दिवसीय यात्रा अवधि के दौरान चारों धामों के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या आठ लाख से अधिक हो गई है। अब तक कुल 806281 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं। अकेले केदारनाथ धाम में 357875 श्रद्धालु पहुंचे। अब तक करीब 31 लाख श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। इसमें भी सबसे ज्यादा तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ के लिए पंजीकरण कराया है।

केदारनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में सबसे ज्यादा उत्साह है। यही वजह है कि बाबा के दर पर आने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। आस्था की राह उन्हें इस कदर खींच लाई है कि अव्यवस्था और ट्रैफिक जैसी समस्याएं भी उनके सामने बौनी साबित हो गई हैं। देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं का उत्साह इस बार चारधाम में सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा। श्रद्धालुओं का उत्साह इतना है कि उन्हें मंदिरों में दर्शन के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है। देर रात तक दर्शन करना है।

ये भी पढ़ेंः- कैंची धाम में लग रहे जाम को लेकर व्यापारी करेंगे आंदोलन

केदारनाथ धाम के लिए ज्यादा क्रेज

चारों धामों की यात्रा की बात करें तो अब तक 357875 श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। अब तक 290065 श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं, 151827 श्रद्धालु यमुनोत्री धाम के दर्शन कर चुके हैं और 138238 श्रद्धालु गंगोत्री धाम के दर्शन कर चुके हैं। पिछले वर्ष 56 लाख श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन किये थे। रजिस्ट्रेशन पर नजर डालें तो अब तक करीब 31 लाख श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version