Home आस्था चार धाम यात्रा: दो महीने में 24 लाख 91 हजार से अधिक...

चार धाम यात्रा: दो महीने में 24 लाख 91 हजार से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे धाम

देहरादून: चार धाम यात्रा (chardham yatra) में अब तक कुल 24 हजार 91 हजार से अधिक तीर्थयात्री धाम के दर्शन चुके हैं। सरकार और प्रशासन की ओर से मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए यात्रियों से यात्रा मार्गों पर यात्रा करने की अपील की गई है। बदरी मंदिर केदार समिति की ओर से दी जानकारी के अनुसार केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 30 जून सायं तक 8,29681 यात्री केदारनाथ पहुंचे हैं। इनमें से हेलीकॉप्टर से 81949 तीर्थयात्री भी शामिल है। बुधवार शाम 2426 तीर्थयात्री पहुंचे। बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 30 जून शाम तक 8,95193 पहुंचे। बदरीनाथ धाम पर आज 150 श्रद्धालु पहुंचे। अब तक बदरीनाथ-केदारनाथ 17,24,874 तीर्थयात्री धाम में दर्शन कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें..New CM Eknath Shinde: भाजपा ने खेला बड़ा दांव, बढ़ सकती…

गंगोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 30 जून तक 4,32,237 और आज शाम तक 1845 तीर्थयात्री और यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से बुधवार शाम तक 3,34,232 पहुंचे। आज शाम कुल 1614 लोग पहुंचे हैं। गंगोत्री-यमुनोत्री में 30 जून कुल 7,66,469 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 29 जून तक 1,60,792 लोग पहुंचे हैं।

उत्तराखंड सरकार की ओर से तीर्थयात्रियों की सुविधा-सुरक्षा के लिए चार धाम यात्रा (chardham yatra) के लिए उत्तराखंड पर्यटन की ओर से निशुल्क आनलाइन अथवा फिजीकल काउंटरों से फोटोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। सरकार और पुलिस-प्रशासन,आपदा प्रबंधन, पर्यटन विभाग, मंदिर समिति की ओर से तीर्थयात्री से मौसम अलर्ट,सड़क मार्ग की स्थिति बारिश की स्थिति देखकर यात्रा करने की अपील की गई है। कहा गया है कि भारी बारिश भूस्खलन की स्थिति में सुरक्षित स्थानों में रहे और यात्रा के दौरान अनावश्यक जोखिम न लें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version