Home उत्तर प्रदेश चारबाग स्टेशन पर अब पांच रुपए में मिलेगा एक लीटर मिनरल वाटर

चारबाग स्टेशन पर अब पांच रुपए में मिलेगा एक लीटर मिनरल वाटर

Charbagh Lucknow

Charbagh Lucknow: चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अब महंगा पानी नहीं खरीदना पड़ेगा। स्टेशन पर यात्रियों को फिर से सस्ता पानी उपलब्ध होगा। उत्तर रेलवे प्रशासन यात्रियों को सस्ता पानी उपलब्ध कराने के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन पर 15 वाटर वेंडिंग मशीनें लगाने जा रहा है।

इन मशीनों से पांच रुपए में एक लीटर व दो रुपए में 300 एमएल मिनरल वाटर मिलेगा। एनआर प्रशासन की ओर से रेट लिस्ट जारी कर दी गई है। गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड के निर्देश पर वर्ष 2016-17 में चारबाग, लखनऊ जंक्शन समेत मंडल के कई स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई गई थीं। भारतीय रेलवे खान-पान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) को यह जिम्मा सौंपा गया था। स्टेशनों पर मिलने वाली सस्ते पानी की सुविधा को यात्रियों ने खासा पसंद किया। हालांकि, बाद में इस सुविधा को बंद कर दिया गया। अब रेलवे की ओर से स्वयं इस सुविधा को शुरू किया जा रहा है। एनआर प्रशासन चारबाग और वाराणसी जंक्शन पर 15-15 मशीनें लगाएगा।

चारबाग रेलवे स्टेशन के नौ प्लेटफार्मों पर दो-दो वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई जाएंगी। इस सुविधा से स्टेशन पर रोजाना आने वाले एक लाख यात्रियों को राहत मिलेगी। एनआर प्रशासन द्वारा लगाई जाने वाली मशीनों को ठेकेदार द्वारा संचालित कराया जाएगा। पानी की उपलब्धता, साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति में आने वाली दिक्कतों को दूर करने की जिम्मेदारी ठेकेदार की होगी। पूर्व में आईआरसीटीसी द्वारा चलाई जा रही वाटर वेंडिंग मशीनों से यात्रियों को बोतल होने पर एक रुपए में 300 एमएल पानी मिलता था। हालांकि, अब दो रुपए में 300 एमएल पानी मिलेगा। आधा लीटर, एक लीटर, दो लीटर व लीटर पानी के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें-MP में आज जारी होगा BJP का संकल्प पत्र, नड्डा समेत ये दिग्गज रहेंगे मौजूद

यात्रियों को ठेकेदार द्वारा पानी की बोतल भी उपलब्ध कराई जाएगी। गौरतलब है कि आईआरसीटीसी की ओर से स्टेशन पर लगाई गई वाटर वेंडिंग मशीनों को संचालित करने वाले ठेकेदार ने रेलवे को बिजली का भुगतान नहीं किया। इसके चलते रेलवे ने बिजली देना बंद कर दिया। इस दौरान आईआरसीटीसी, रेलवे व ठेकेदार के बीच समाधान को लेकर कई बार बातचीत भी हुई। हालांकि, समाधान नहीं हो सका। इसके बाद कोविड के आ जाने से यह मामला ठप हो गया।

यह है रेट

पानी की मात्रा बगैर बोतल बोतल सहित
300 एमएल 2 रुपए 3 रुपए
आधा लीटर 3 रुपए 5 रुपए
एक लीटर 5 रुपए 8 रुपए
दो लीटर 8 रुपए 12 रुपए
पांच लीटर 20 रुपए 25 रुपए

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version