कैमूर में कोहराम, नदी में नहाने गए तीन किशोर डूबे, दो की मौत

भभुआ: बिहार के कैमूर में हाई स्कूल के तीन छात्र बुधवार को नदी में डूब गए। दो की मौत हो गई जबकि एक को गोताखोर खोज रहे हैं। यह हादसा रामगढ़ थानाक्षेत्र में गोदासरा गांव स्थित नदी का है। जिन दो छात्रों का शव नदी से बरामद हुआ उनमें अभिराज गुप्ता (14) व चंदन यादव (15) शामिल हैं। तीसरे डूबे छात्र पवन दूबे की तलाश नदी में जारी है।

पुलिस के मुताबिक अभिराज गुप्ता रामगढ़ मार्केट के सुनील गुप्ता तथा चंदन यादव थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव के हरेन्द्र यादव के पुत्र थे। जिस छात्र पवन दूबे की तलाश जारी है वह मोहनियां थाना क्षेत्र के कटसरियां गांव के संजय दूबे उर्फ संतोष दूबे का पुत्र बताया जाता है। पवन व चंदन के परिजन बच्चों की पढ़ाई के लिए रामगढ़ में किराए के मकान में रह रहे हैं। घटना के बारे में बताया जाता है कि बुधवार को 12 बजे दो बाइक पर सवार होकर चार साथी गोड़सरा दुर्गावती नदी किनारे पंहुचे। वहां अभिराज, चंदन व पवन कपड़ा उतारकर नहाने के लिए नदी में नहाने चले गए। हिमांशु घाट पर बैठकर कपड़े व मोबाइल की निगरानी कर रहा था। इसी दौरान उसने देखा कि नदी में उसके तीनों साथी दिख नहीं रहे। तब वह घबराकर पवन के मोबाइल से उसके घर कॉल कर डूबने की सूचना दी।

यह भी पढ़ेंः-नेहा कक्कड़ ने बहन सोनू कक्कड़ को किया बर्थडे विश, बोलीं-‘आपसे…

हिमांशु के शोर मचाने पर ग्रामीण नदी घाट पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों ने डूबे छात्रों की तलाश शुरू की। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने अभिराज व चंदन का शव नदी से बरामद कर लिया। इसके बाद दोनों को तत्काल रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष रामकल्याण यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों मृत छात्रों का शव पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया। तीसरे छात्र की तलाश की जा रही है। घाट पर बैठे रहने के कारण हिमांशु बच गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)