Home हरियाणा Faridabad News : भाई दूज के मौके पर 15 बसों के रूट...

Faridabad News : भाई दूज के मौके पर 15 बसों के रूट में बदलाव, यात्रियों की बढ़ी संख्या

faridabad-news

Faridabad News : फरीदाबाद में भाई दूज के मौके पर बल्लभगढ़ बस डिपो से बहन अपने भाई को तिलक कर सके इसके लिए बसों के फेरे को बढ़ाया गया है। बल्लभगढ़ बस डिपो के जीएम लेखराज ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए बसों की संख्या और इनके फेरे को बढ़ा दिया गया है। भाई दूज है इसलिए सबसे ज्यादा यूपी के तरफ जैसे अलीगढ़-इटावा-मेरठ आगरा की तरफ यात्री ज्यादा जाते हैं।

त्यौहार को देखते हुए बढ़ाया गया स्टाफ     

इन रूटों पर 15 बसों के फेरे बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा त्यौहार को देखते हुए स्टाफ भी बढ़ाया गया है। गुडग़ांव- सोहना की तरफ भी बसों के फेरे को बढ़ाया गया है क्योंकि, यह भी लोकल एरिया है इसलिए इस तरफ भी लोग ज्यादा जाते हैं। हालांकि, आज रविवार होने की वजह से इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने वाले लोग की छुट्टी होती है। इस वजह से रूटीन वाली बसों ही इस रुट पर भेजी जा रही है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर, इन जगहों पर AQI 400 के पार 

Faridabad News 

इन बसों में भीड़ भी कम है। भाई दूज के दिन बहनों को अपने भाई की तिलक करने के लिए किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। बसों में बैठकर आराम से यात्रा करके उनके पास जा सकती हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version