देश Featured पंजाब

Chandigarh university MMS: 60 लड़कियों का नहाते हुए वीडियो वायरल, 8 ने किया आत्महत्या का प्रयास

चंडीगढ़ः पंजाब के मोहाली जिले की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (#Chandigarh_university) में शनिवार रात यहां पढ़ने वाली आठ छात्राओं ने अपनी ही सहेली और सहपाठी की करतूत से आहत होकर आत्महत्या का प्रयास किया। आरोपित युवती पिछले एक साल से 60 छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाकर और फोटो खींचकर अपने ब्वॉय फ्रेंड को भेज रही थी। वह इन्हें वायरल करके पैसा कमा रहा था। छात्राओं ने यूनिवर्सिटी (#Chandigarh university) से निकलकर पूरी रात सड़क पर हंगामा किया। फिलहाल बवाल मचता देख पुलिस ने आरोपित छात्रा को हिरासत में ले लिया है।

ये भी पढ़ें..महारानी एलिजाबेथ का सोमवार को होगा अंतिम संस्कार, दुनिया भर के 500 VVIP गेस्ट की लिस्ट तैयार

लड़कियों का अश्लील वीडियों बनाकर युवक को भेज रही आरोपी

बताया जा रहा है कि यह छात्रा लंबे समय से अन्य छात्राओं के नहाते समय की वीडियो बना रही थी और शिमला के एक युवक को भेज रही थी। युवक ने यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डाल दिए। छात्राओं ने जब इंटरनेट मीडिया पर पर अपने वीडियो देखे तो वह दंग रह गईं। इनमें से आठ छात्राओं ने आत्महत्या का प्रयास किया। छात्राओं को अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रबंधन स्टूडेंट्स पर घटना को तूल न देने का दबाव बना रहा है। छात्राओं का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत प्रबंधन से की, लेकिन उन्होंने कुछ भी कार्रवाई नहीं की।

https://twitter.com/kamleshcbhatt/status/1571315373970165760?s=20&t=prrTgQ3-6YBkbNU6g7BBHg

भड़के स्टूडेंट्स ने जमकर किया हंगामा

इससे भड़की छात्राओं और कुछ छात्रों ने शनिवार देररात चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को घेर लिया और हंगामा शुरू दिया। आरोपित युवती को एक कमरे में बंद कर दिया गया। हंगामा बढ़ता देख प्रबंधन ने यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट को बंद करवा दिया। इससे स्थिति और बिगड़ गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। विद्यार्थियों को शांत करने का प्रयास किया।

https://twitter.com/ANI/status/1571356451280687106?s=20&t=nOHKp_RqsVWV1gC1XCsKHA

भड़के स्टूडेंट्स ने पुलिस की गाड़ियों को पलट दिया और आग लगाने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। यहां रातभर हंगामा चलता रहा। मामला हाई प्रोफाइल विश्वविद्यालय का होने के कारण पुलिस कुछ नही बोल रही है। बहरहाल यूनिवर्सिटी के बाहर पुलिस बल तैनात है और पूरा क्षेत्र सील कर दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)