चंडीगढ़ में भोले बाबा का अपमान, नशे में धुत युवकों ने शिवलिंग पर चढ़ाई बीयर, Video वायरल

बीयर

चंडीगढ़ः पंजाब के चंडीगढ़ में शिवलिंग के साथ अभद्रता करने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने से हिंदू संगठन भड़क गए हैं। पुलिस ने यह घिनौना कृत्य करने वाले युवकों की पहचान करके मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ में गुरुवार से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दो युवक एक नहर के किनारे बैठे हैं और पीछे गाना बज रहा है। नहर किनारे जहां युवक बैठे हुए हैं वहीं पास में दो शिवलिंग रखी हुई हैं। इन शिवलिंग के पास मौजूद युवकों ने जूते पहन रखे हैं। दोनों युवक हाथों में बीयर की बोतल लिए बैठे हैं। वीडियो में इनमें से एक युवक शिवलिंग पर बीयर चढ़ता दिखता है।

ये भी पढ़ें..Agneepath Scheme: भारतीय वायुसेना में ‘अग्निवीर भर्ती’ के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

वहीं जैसे ही यह वीडियो सामने आया है तो चंडीगढ़ में हिन्दू संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आईटी पार्क पुलिस थाने में इस बारे में शिकायत दी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शिवलिंग से अभद्रता करने वाला वाला युवक इंदिरा कालोनी निवासी नरेश उर्फ कालिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी रोहताश यादव ने बताया कि गुरुवार से आरोपी की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो में जो दो युवक हैं उनमें से एक युवक चंडीगढ़ के सेक्टर 26 का रहने वाला है। हालांकि वह लड़के घर पर नहीं है। वीडियो कहां की है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। आरोपी से पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि यह वीडियो कब की है और कहां की है। उन्होंने बताया कि मामला साइबर सेल से जुड़ा है। साइबर सेल जांच कर रही है कि यह वीडियो कब और किसके मोबाइल से वायरल किया गया।

उधर हिंदू परिषद का कहना है कि अगर आरोपितों पर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती तो विरोध प्रदर्शन करेंगे। समाजसेवी अरविंद सिंह ने कहा कि यह भोले बाबा का अपमान है और आरोपित युवकों को पकड़ कर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस कृत्य के खिलाफ हिंदू संगठनों से जुड़े लोग चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों से मिल जल्द इनकी गिरफ्तारी की मांग करेंगे। वहीं अगर पुलिस प्रशासन ने जल्द कोई कार्रवाई नहीं की तो विरोध के लिए सड़कों पर उतरेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)