Chandauli: चंदौली पुलिस और ग्राम्या संस्थान के संयुक्त प्रयास से लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नौगढ़ थाना परिसर में लड़कियों को ब्यूटी पार्लर और सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज शनिवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने इसका निरीक्षण किया। इस भीषण ठंड में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा 100 स्वेटर वितरित किये गये।
स्वरोजगार का प्रशिक्षण
इस दौरान जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने कहा कि किशोरियों के स्वरोजगार के लिए बेहतर प्रयास किये जा रहे हैं, इससे किशोरियों के हाथों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और रोजगार के अवसर मिलेंगे। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि किशोरियों को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन किशोरियों को सरकार की अन्य योजनाओं से भी जोड़ा जा सकता है और यदि और भी किशोरियां इस क्षेत्र में रुचि रखती हैं तो अगला बैच उनके लिए भी शुरू किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-बुजुर्ग की हत्या के मामले में चार लोगों को दस-दस साल की सजा, जुर्माना भी लगा
100 किशोरियों ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा
ग्राम्या संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने कहा कि आज निर्भया दिवस भी है। लड़कियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनना चाहिए ताकि उनके साथ निर्भया जैसी घटनाएं न हों। उन्हें भी समाज में समान अवसर मिलें और वे अपने पैरों पर खड़ीं हो सकें। इसी उद्देश्य से उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. इस दौरान सुहानी, सरस्वती, गुंजा, अंजलि, काजल, ममता अमीषा, प्रियंका, रूपा, ज्योति समेत कुल 100 किशोरियां मौजूद रहीं।
रिपोर्ट- दिनेश यादव, चंदौली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)