Home मध्य प्रदेश MP Weather Update: भीषण गर्मी से जल्द मिलेगी निजात, तेज हवांओं के...

MP Weather Update: भीषण गर्मी से जल्द मिलेगी निजात, तेज हवांओं के साथ होगी झमाझम बारिश

chances-of-rain-in-mp

MP Weather Update : मध्यप्रदेश में गर्मी का सितम जारी है। प्रदेश के कई शहरों में गर्मी का कहर लगातार जारी है, लोग भीषण गर्मी की मार झेल रहे है। बता दें, ग्वालियर, चंबल और मालवा-निमाड़ के शहर सबसे ज्यादा तप रहे हैं। वहीं पिछले दो दिनों से रतलाम में भी भयानक गर्मी से लोग परेशान है।

इन जिलों में बारिश की संभावना 

बता दें, भोपाल और इंदौर में तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है, जबकि ग्वालियर-चंबल में लू का असर है। 24-25 मई से पूरे प्रदेश में तेज गर्मी रहने का अनुमान लगाया जा रहा है, वहीं, मौसम विभाग ने आज भीषण गर्मी के अलावा बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट में आंधी-बारिश की संभावना जताई है।

ये भी पढ़ें: जबलपुर में निगम की अनूठी पहल, भीषण गर्मी से लोगों को राहत दिलाने के लिए लगाई डिफॉगर मशीन

मौसम विभाग ने दी जानकारी 

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं का घेरा है। और ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इसके चलते बंगाल और अरब सागर की खाड़ी से आ रही नमी बादल के रूप में सक्रिय है। साथ में दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के हिस्से में निम्न दाब क्षेत्र है। इस वजह से मध्यप्रदेश गर्मी का असर बढ़ा हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version