Home फीचर्ड Champawat News: अब सिंगापुर की तर्ज पर चमकेगा चंपावत, जिले को स्वच्छ और...

Champawat News: अब सिंगापुर की तर्ज पर चमकेगा चंपावत, जिले को स्वच्छ और समृद्ध बनाने की पहल

champawat-news

Champawat News : उत्तराखंड के चंपावत जनपद में आदर्श ग्राम को विकसित करने के उद्देश्य से सिंगापुर की एचटूओ मंत्रा कंपनी आगे आई है। कंपनी ने जिला प्रशासन के सहयोग से आदर्श गांव को चिन्हित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। इसके तहत एचटूओ मंत्रा के सीईओ निदेशक डॉ. शैलेश खर्कवाल ने जिलाधिकारी नवनीत पांडेय के मार्गदर्शन और मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देशन में नायकगोठ गांव का दौरा किया।

जिलाधिकारी ने ग्रामीणों के साथ की बैठक 

उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर कंपनी के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और कहा कि, आज के समय में कूड़ा एक समस्या के रूप में उभर रहा है। समय रहते हम सभी को इसका बेहतर प्रबंधन करना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि, गांव में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति सूखा और गीला कूड़ा का अंतर समझते हुए घर पर ही इसको अलग-अलग करें।

कूड़े से लाभ उठाने को लेकर बताई ये बात   

इसके साथ ही जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी ने कहा कि, कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्य को जिला प्रशासन का और सहयोग मिलेगा। हम सभी कूड़े से लाभ उठाने का कार्य करें। जैविक खेती ही हमको बेहतर दाम दे सकती है, लेकिन जनसहयोग सबसे जरूरी है। उरेडा के अवर अभियंता सीपी उपाध्याय ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि, मॉडल व ऊर्जा विलेज का चयन किया जा रहा है। जनपद में 10 गांव चिन्हित किए हैं। इनमें से एक गांव नायकगोठ भी है। योजना के तहत एक करोड़ की धनराशि का पुरस्कार प्रस्तावित है। गांव में महिला समूहों का गठन है और प्रत्येक घर की चाभी महिला के पास होती है, इसलिए महिलाओं को आगे आकर अपना पूरा सहयोग देना चाहिए।

ये भी पढ़ें : Maharashtra Politics: देवेंद्र फडणवीस ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, कल लेंगे शपथ 

Champawat News  

कार्यक्रम का संचालन करते हुए आदर्श चंपावत के समन्वयक इंद्रेश लोहनी ने कहा कि एच टू ओ मंत्रा के इस कार्य से हम प्रदेश में अपनी विशिष्ट पहचान बना सकते हैं। रीड्स संस्था की किरन गहतोड़ी, अर्चना लोहनी ने भी कूड़े के प्रबंधन की तकनीक बताई। टीम ने गांव में स्थापित कांपैक्टर मशीन का भी निरीक्षण किया तथा भविष्य में बेहतर प्रयोग करने की संभावना तलाशी। इस अवसर पर निवर्तमान ग्राम प्रधान भवानी देवी के साथ तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version