Home टॉप न्यूज़ Champai Soren बनेंगे झारखंड के नए मुख्यमंत्री, राज्यपाल के समक्ष पेश किया...

Champai Soren बनेंगे झारखंड के नए मुख्यमंत्री, राज्यपाल के समक्ष पेश किया सरकार बनाने का दावा

Hemant Soren Arrested, Champai Soren: झारखंड में सियासी हलचल के बीच हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी ये गिरफ्तारी जमीन घोटाले मामले में हुई है। इससे पहले राजभवन पहुंचकर हेमंत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया।

Champai Soren: चंपई सोरेन होंगे नए मुख्यमंत्री

अब उनकी जगह चंपई सोरेन (Champai Soren) को राज्य का नया सीएम चुना गया। चंपई ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। उन्होंने उन्हें 43 विधायकों के समर्थन पत्र सौंपे थे। हालांकि राज्यपाल ने सरकार गठन के लिए समय नहीं दिया।

जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल ने कहा कि सरकार बनाने के लिए आपका दावा पत्र मिल गया है और जल्द ही बुलाया जाएगा। राजभवन से बाहर आकर चंपई सोरेन, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, प्रदीप यादव ने राजभवन के बाहर कहा कि हमारे पास 47 विधायक हैं और हमने 43 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंप दिया है।

राज्यपाल से मांग की गई है कि अगर विधायक बाहर खड़े हैं तो गिनती कर सकते हैं। इस पर राज्यपाल ने कहा कि वह पत्र पढ़ रहे हैं। वह उन पर विचार करेंगे और उन्हें आमंत्रित करेंगे।

ये भी पढ़ें..Hemant Soren arrested: लंबी पूछताछ के बाद झारखंड के CM हेमंत सोरेन गिरफ्तार

सर्वसम्मति से चंपई सोरेन को चुना गया विधायक दल का नेता

गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार देर शाम से मुख्यमंत्री आवास पर सत्ता पक्ष के विधायकों की करीब दो घंटे तक बैठक हुई। बुधवार को भी सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version