Home फीचर्ड Chaitra Navratri 2023: आज से चैत्र नवरात्र शुरू, घर-घर हुई कलश स्थापना

Chaitra Navratri 2023: आज से चैत्र नवरात्र शुरू, घर-घर हुई कलश स्थापना

navratri-2023

भोपालः चैत्र नवरात्रि के साथ ही मां शक्ति की उपासना आज से शुरू हो गई है। मंदिरों और घरों में सुबह 6:41 से घटों की स्थापना शुरू हो गई है। इसके साथ हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा भी श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। विशेष रूप से महाराष्ट्रीयन समाज के घरों पर गुड़ी बांधी जा रही है और लोग शुभकामनाओं का आदान-प्रदान कर रहे हैं।

नवरात्रि पर्व के पहले दिन बुधवार को घरों और मंदिरों में घाट स्थापित कर नौ दिनों तक मां दुर्गा की विशेष पूजा का विधान शुरू हुआ। ज्योतिषी के अनुसार पं. हरिहर पंड्या इस बार चैत्र नवरात्रि पूरे नौ दिनों तक चलेगा। शुक्ल और ब्रह्म योग में प्रारंभ होने वाले नवरात्रों में देवी की आराधना विशेष फलदायी होगी। इस वर्ष नाव पर सवार होकर देवी का आगमन हुआ है, यह सबके लिए सुखदायी और सर्वसिद्धि देने वाला रहेगा। इस बार नवरात्रि के नौ दिनों में विशेष योग भी बन रहा है।

ये भी पढ़ें..Earthquake: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, डरकर घरों से बाहर भागे लोग

तीन दिन सर्वार्थसिद्धि योग और तीन दिन रवि योग रहेगा। इनकी पूजा करने से विशेष सुख की प्राप्ति होगी। देवी मां की विशेष कृपा रहेगी। साथ ही इन योगों में खरीदी गई कोई भी वस्तु जीवन भर शुभ और फलदायी बनी रहती है। पं। के अनुसार। पाद्य, इस नवरात्रि की शुरुआत में बृहस्पति सूर्य के साथ अपनी राशि मीन में रहेगा। शनि अपनी राशि कुंभ में है। शुक्र और राहु की युति मेष राशि में रहेगी। शनि की तीसरी पूर्ण दृष्टि शुक्र-राहु पर रहेगी। इससे चैत्र नवरात्रि में तंत्र से जुड़े काम जल्द ही सफल होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version