Home आस्था Chaitra Navratri 2023: स्वप्न में दिखें मां भगवती के ये स्वरूप तो...

Chaitra Navratri 2023: स्वप्न में दिखें मां भगवती के ये स्वरूप तो समझ लें होने वाला है भाग्योदय

maa-bhagwati

नई दिल्लीः चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 22 मार्च (बुधवार) को हो रही है और समापन 30 मार्च (गुरूवार) को होगा। इस बार नवरात्रि में दुर्लभ संयोग बन रहे हैं और मां भगवती नौका पर सवार होकर आयेंगी और डोली से प्रस्थान करेंगी। हर घर में नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की विधिवत आराधना की जाती है। इस दौरान साधक का मन पूरी तरह से भक्तिमय रहता है। ऐसे में कई लोगों को स्वप्न में भी माता रानी के दर्शन होते हैं। यूं तो भगवान के स्वप्न में दर्षन होना बेहद शुभ संकेत होता है। लेकिन अगर नवरात्रि के दिनों में आपको भी मां भगवती के दिव्य दर्शन होते हैं तो इसका अवश्य ही कोई न कोई मतलब होता है। आइए जानते हैं माता रानी के इन रूपों के स्वप्न में दिखने का मतलब-

मां दुर्गा की मूर्ति दिखना
अगर नवरात्रि के दिनों में आपको सपने में मां दुर्गा की मूर्ति नजर आए तो यह बेहद शुभ संकेत माना जाता है। इसका अर्थ होता है कि जिंदगी में जल्द ही बदलाव आने वाला है जोकि शुभफलदायी होगा। इसलिए अगर स्वप्न में मां दुर्गा की मूर्ति दिखे तो आप चिंतामुक्त हो जायें। क्योंकि माता रानी की कृपा आप पर जल्द ही होने वाली है।

शेर पर सवार नजर आयें मां भगवती
स्वप्न में यदि मां दुर्गा शेर पर सवार नजर आयें तो इसका अर्थ आपके घर पर कुछ नई संभावनाएं या फिर नये खुशी का आगमन होने वाला है। वहीं अगर मां भगवती का वाहन शेर दहाड़ते हुए नजर आए तो यह अशुभ संकेत माना जाता है। यह भविष्य में आने वाली समस्याओं की तरफ इंगित करता है। इस तरह का स्वप्न देखने के बाद प्रातःकाल स्नान के बाद मां से अपनी गलतियों के लिए क्षमा याचना करनी चाहिए और दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

लाल जोड़े में दिखें मां दुर्गा
स्वप्न में अगर मां भगवती लाल रंग के जोड़े में मुस्कुराती हुई नजर आयें तो इसका सीधा अर्थ यह है कि आपकी जिंदगी में अब बेहद शुभ कार्य होने वाले हैं। कुंवारी युवतियों के लिए यह विवाह के संकेत देता है। वहीं प्रोफेशनल लाइफ में भी जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। इसके साथ ही यह सुखद वैवाहिक जीवन और संतान प्राप्ति का भी संकेत है।

काले वस्त्रों में क्रोधित नजर आयें मां भगवती
यदि सपने में मां भगवती काले वस्त्रों में क्रोधित भाव में नजर आयें तो समझ लेना चाहिए कुछ अशुभ घटित होने वाला है। इस तरह के स्वप्न को देखने के बाद तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए। यह किसी अनहोनी का भी संकेत होता है। इसलिए यह स्वप्न दिखने के बाद माता रानी की प्रातःकाल भक्तिभाव से आराधना करनी चाहिए तो मां से क्षमा याचना के साथ ही विपदाओं को दूर करने का आग्रह करना चाहिए।

ये भी पढ़ें..आज का राशिफल गुरूवार 16 मार्च 2023, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

काली मां के दर्शन
अगर आपको सपने में मां काली के वत्सल स्वरूप के दर्शन हो जाए तो फिर यह भाग्योदय के संकेत होते हैं। वहीं इसके विपरीत यदि मां काली के क्रोधित रूप के दर्शन हो तो इसे मां की चेतावनी समझना चाहिए और इस स्थिति में यदि आप कोई भी गलत कार्य कर रहे हो तो उसमें सुधार कर लें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version