Home छत्तीसगढ़ CGPSC Result: सारिका मित्तल बनीं टाॅपर, टाॅप-10 में बेटियों ने फहराया परचम

CGPSC Result: सारिका मित्तल बनीं टाॅपर, टाॅप-10 में बेटियों ने फहराया परचम

chhattisgarh-lok-seva-ayog

रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा-2022 का अंतिम परिणाम (CGPSC 2022 Result) बुधवार देर रात जारी कर दिया है। रायगढ़ की रहने वाली सारिका मित्तल ने टॉप किया है। सारिका अपने दूसरे प्रयास में 1,003 अंकों के साथ टॉपर बनीं और पहली रैंक हासिल की, जबकि शुभम देव ने दूसरा और श्रेयांश पटेरिया ने तीसरा स्थान हासिल किया है। खास बात यह है कि टॉप-10 (CGPSC 2022 Result) में 6 बेटियां शामिल हैं। इनके अलावा डीएसपी पद के लिए महिला अभ्यर्थी सुमन जयसवाल ने टॉप किया है।

अभ्यर्थी अपना रिजल्ट छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC 2022 Result) की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। आपको बता दें कि सिविल सेवा की लिखित परीक्षा के लिए 3095 उम्मीदवारों का चयन किया गया था। पीएससी द्वारा 19 विभिन्न विभागों के लिए 210 पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 15 से 18 जून 2023 तक आयोजित की गई थी। मुख्य परीक्षा के बाद 621 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के लिए किया गया। इंटरव्यू 24 अगस्त से 6 सितंबर 2023 तक लिए गए।

यह भी पढ़ें-स्वामी आत्मानंद स्कूलों की बढ़ रही लोकप्रियता, कम फीस में मिल रही अच्छी शिक्षा

टाॅपर्स ने ऐसे की तैयारी

सारिका मित्तल रायगढ़ जिले की रहने वाली हैं। सारिका ने 12वीं तक की पढ़ाई छत्तीसगढ़ में की, इसके बाद उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली से की। उन्होंने दूसरे प्रयास में ही पहली रैंक हासिल की है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने पहली बार परीक्षा दी तो उन्होंने कोई तैयारी नहीं की। दूसरी बार में मंजिल हासिल हुई है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए कोई कोचिंग नहीं की गई। वह छह से आठ घंटे पढ़ाई करती थी। अंबिकापुर के शुभम ने दिल्ली में तैयारी की। उन्हें इसकी प्रेरणा बड़े भाई मुंगेली कलेक्टर राहुल देव और भाभी बेमेतरा एसपी भावना गुप्ता से मिली। बिलासपुर के श्रेयांश पटेरिया ने बताया कि इंजीनियरिंग के बाद पीएससी (CGPSC 2022 Result) की तैयारी शुरू की, तीसरे प्रयास में सफल हुए। बिलासपुर की शिक्षा शर्मा का तीसरे प्रयास में चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि जीईसी बिलासपुर से इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने पीएससी की तैयारी शुरू की। वह रोजाना सात से आठ घंटे पढ़ाई करती थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version