बीजापुर: खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार राजीव युवा मितान क्लब नगर पंचायत भोपालपट्टनम के अन्तर्गत छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेलों का दो दिवसीय आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 08 से 10 टीमों ने भाग लिया। इन खेलों में प्रमुखता से 14 प्रकार के खेलों का आयोजन हुआ। जिसमें गिल्ली डंडा, पिट्टूल संखली लंगड़ी दौड़ कबड्डी खो खो रस्सा कस्सी बाटी (कंचा) बिल्लास फुगड़ी गेड़ी दौड़ भवरा 100 मीटर दौड़ लम्बी कूद शामिल थे। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम बुधवार को भोपालपट्टनम नगरपंचायत के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर में किया गया।
ये भी पढ़ें..पशु तस्करी मामले में CBI की कार्रवाई जारी, अब अनुब्रत मंडल…
नगर पंचायत के अध्यक्ष रिंकी कोरम एवं नगर पंचायत के उपाध्यक्ष संतोष बोरे के अध्यक्षता में प्रतियोगिता में विजेता उपविजेता टीमों को पुरुस्कार वितरण किया गया। जिसमें गिल्ली डंडा में प्रथम सत्यम एवं टीम द्वितीय बुधराम एवं टीम पिट्टूल में प्रथम सुनीता एवं साथी द्वितीय सपना एवं साथी कबड्डी पुरुष वर्ग में प्रथम दीपक कुरसम एवं साथी द्वितीय सिद्दू एवं साथी कबड्डी महिला वर्ग में प्रथम कमला तेल्लम एवं साथी द्वितीय संगीता कुरसम एवं साथी खो खो पुरुष वर्ग में प्रथम सिद्दू एव साथी द्वितीय धर्मेंद्र एवं साथी रस्सा कस्सी में प्रथम सुनीता एट्टी एवं साथी द्वितीय नागमणि एवं साथी 100 मीटर महिला वर्ग में कुमारी बाली द्वितीय कमला 100 मीटर बालक वर्ग में प्रथम बिलेन्द्र द्वितीय दीपक कुरसम फुगड़ी में प्रथम अनिता तलण्डी द्वितीय कुमारी विमला को पुरुस्कार उपस्थित पार्षदो के कर कमलों से पुरुस्कार प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में नगरपंचायत के पार्षद शेख रज्जाक विजार खान, अरुण वासम, सुकना तलण्डी, सपना कट्रेवला, एल्डरमेन अनीश खान एवं भोपालपट्टनम थाना के टीआई सुरेन्द्र कुमार यादव विशेष रूप से मौजूद थे। नगरपंचायत के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा है। कार्यक्रम का संचालन संजय चिंतूर के द्वारा किया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)