मुंबईः महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ महाविकास आघाड़ी के एक प्रमुख घटक दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि राज्य सरकार डीजल एवं पेट्रोल पर वैट को कम करने पर विचार कर रही है।
शरद पवार ने शुक्रवार को पुणे जिले के बारामती में दीपावली मिलन समारोह के बाद पत्रकारों से कहा कि केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के हिस्से की जीएसटी की रकम अभी तक अदा नहीं की है। यह रकम केंद्र सरकार तत्काल राज्य सरकार को अदा करे। उन्होंने कहा कि इससे राज्य सरकार विकास कार्यों पर अधिक ध्यान दे सकेगी।
उधर, विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्य सरकार से डीजल और पेट्रोल पर वैट को तत्काल कम करने की मांग की है। फडणवीस ने जीएसटी के संदर्भ में शरद पवार के बयान पर कहा कि केंद्र सरकार से राज्य को जीएसटी की पिछले वर्ष की रकम मिल चुकी है। इस वर्ष की जीएसटी की रकम जल्द मिल जाएगी। यह सब सरकारी काम का हिस्सा है। इस संबंध में बाहर बात करना उचित नहीं है।