मुंबईः दिग्गज अभिनेता रजनीकांत आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर मनोरंजन जगत की हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिये उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। रजनीकांत के दामाद और अभिनेता धनुष ने खूबसूरत तरीके से जन्मदिन की बधाई। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, मेरे थलाइवा को जन्मदिन की बधाई। इकलौते सुपरस्टार रजनीकांत सर!
Happy birthday my thalaiva !! The one and only SUPERSTAR RAJINIKANTH sir .. love you so much ❤️❤️❤️❤️❤️
— Dhanush (@dhanushkraja) December 11, 2021
सिंगर अनिरुद्ध रविचदंर ने रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया, जन्मदिन की बधाई थलाइवा! हम आपको पहले, अभी और हमेशा प्यार करते रहेंगे!
Happy birthday Thalaiva..
— Anirudh Ravichander (@anirudhofficial) December 12, 2021
We love you before, now and forever ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/kGaUcx8dlg
बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए फिल्म की शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में उनके साथ अभिनेता जैकी श्रॉफ भी नजर आ रहे हैं। इस फोटो को ट्विटर पर साझा कर उन्होंने लिखा, थलाइवा रजनीकांत सर को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप उन सबसे बड़े सितारे में से एक हैं, जिनसे मैं मिली हूं और फिर भी एक बेहद विन्रम व्यक्ति हैं। मैं आपके सुखद जीवन की प्रार्थना करती हूं।
यह भी पढ़ें-लखनऊः Boxing चैंपियनशिप के फाइनल में मुक्केबाजों ने दिखाया दमखम
Wishing the #Thalaiva @rajinikanth sir a very happy birthday. You are one of the biggest stars I have met and yet an extremely humble person. May you live a long and happy life ahead! 🎂 pic.twitter.com/m8RFDOKB2I
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) December 12, 2021
अभिनेता मामूट्टी ने रजनीकांत के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई रजनीकांत। हमेशा की तरह स्वस्थ और सुरक्षित रहें। हंसिका मोटवानी ने लिखा, जन्मदिन की बधाई रजनीकांत सर। आपके स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना करती हूं! इन सबके अलावा भी कई हस्तियों ने रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)