Home दुनिया टूट गया युद्धविराम, हिजबुल्लाह के जवाब में इजराइल का लेबनान पर हमला,...

टूट गया युद्धविराम, हिजबुल्लाह के जवाब में इजराइल का लेबनान पर हमला, नौ की मौत

ceasefire-broken-israel-attacks-lebanon

बेरूतः अमेरिका और फ्रांस के प्रयासों से लेबनान में आतंकी संगठन हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच 60 दिनों से चला आ रहा संघर्ष विराम (ceasefire) आखिरकार टूट गया है। यह स्थिति तब पैदा हुई जब हिजबुल्लाह ने इजराइल के कब्जे वाले माउंट डोव क्षेत्र में दो मोर्टार दागे। इजराइली सुरक्षा बलों (आईडीएफ) ने सोमवार शाम लेबनान में ताबड़तोड़ हवाई हमले कर लोगों की नींद उड़ा दी।

ceasefire: कम से कम नौ लोगों की मौत

आईडीएफ की इस कार्रवाई में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी इजराइली अखबार द टाइम्स ऑफ इजराइल की एक रिपोर्ट में आईडीएफ के हवाले से दी गई। इसमें कहा गया कि इजराइली लड़ाकू विमानों ने लेबनान में हिजबुल्लाह के लड़ाकों और उसके रणनीतिक हथियार केंद्रों पर दर्जनों हमले किए। हिजबुल्लाह ने सोमवार को दावा किया कि उसने पिछले हफ्ते लागू हुए संघर्ष विराम समझौते के इजराइल द्वारा बार-बार उल्लंघन के जवाब में मोर्टार दागे।

इजराइल ने खारिज किए सभी आरोप

इजराइल ने तुरंत इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। लेबनानी अखबार द नेशनल के मुताबिक, सोमवार शाम दक्षिणी लेबनान में इजराइली हवाई हमलों में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। एक हफ्ते से भी कम समय की शांति के बाद लेबनान में फिर से लड़ाई शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ेंः-Ranchi News : अर्जुन मुंडा के बड़े भाई भीमसेन मुंडा का निधन, CM सोरेन ने जताया शोक

लेबनान की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि बिंट जेबिल के हारिस गांव पर हुए हवाई अटैक में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए, वहीं तलौसा पर हुए हमले में चार लोगों की मौत की सूचना है। दिन में पहले हुए अलग-अलग हमलों में लेबनानी सुरक्षा बलों के एक सदस्य सहित दो लोग मारे गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version