Home दिल्ली CDS अनिल चौहान को मिली दिल्ली पुलिस की जेड कैटगरी की सुरक्षा

CDS अनिल चौहान को मिली दिल्ली पुलिस की जेड कैटगरी की सुरक्षा

नई दिल्ली: केंद्रीय सरकार ने नवनियुक्त चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान को दिल्ली पुलिस की जेड कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है। दिल्ली पुलिस की तरफ से उन्हें ये सुरक्षा कवर दिया जाएगा।

गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान को जेड कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करवाई जा रही है। इंटेलिजेंस ब्यूरो की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर ये फैसला लिया गया है। इसमें दिल्ली पुलिस के कमांडो उन्हें सुरक्षा प्रदान करेंगे।

ये भी पढ़ें-IT Minister अश्विनी वैष्णव ने मल्टी एक्सेस आईओटी डिवाइस लॉन्च किया

गौरतलब है कि हाल ही में जनरल अनिल चौहान ने देश के दूसरे सीडीएस का कार्यभार सम्भाला है। वह ऐसे पहले सेवानिवृत्त अधिकारी हैं, जिन्होंने सेवानिवृत्त होने के बाद चार सितारा रैंक के साथ सेवा में वापसी की है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें..

Exit mobile version