नई दिल्लीः केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने फर्जी कॉल सेंटर चलाकर अमेरिकी लोगों से ठगी के मामले में गुरुवार को चार स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान तीन करोड़ रुपये नकद, 15 मोबाइल और 7 लैपटॉप जब्त किए गए हैं।
मामले में हरीश कुमार, अमित कुमार, राकेश कुमार और राज कुमारी आरोपित हैं। एजेंसी ने इस मामले में पिछले साल जून में चार आरोपितों और अज्ञात अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। यह आरोपित किराये पर रहते हुए लैपटॉप लेकर ठगी करते और कुछ दिनों बाद अपनी लोकेशन बदल लेते थे। वे लैपटॉप से डाटा डिलीट कर नयी जगह चले जाते थे।
सीबीआई के अनुसार ये लोग अपने स्रोतों जानकारी हासिल कर टेक्स्टनाउ एप्लिकेशन के माध्यम से अमेरिका में संभावित लक्ष्यों को कॉल करते थे और मुद्दों को हल करने के बहाने एनी डेस्क जैसे रिमोट एक्सेस सॉफ़्टवेयर का उपयोग करके अपने सिस्टम पर नियंत्रण कर लेते थे। इसके बाद आरोपित सुरक्षा सॉफ्टवेयर इंस्टाल करने या उसे अपग्रेड करने के लिए पीड़ित से गिफ्ट कार्ड खरीदवाते थे। इसी बहाने उनसे कार्ड नंबर लेते थे। इन गिफ्ट कार्ड नंबरों को हवाला चैनल के माध्यम से नकद में बदलने के लिए एक विशेष टेलीग्राम समूह में डालते थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)