जबलपुरः मध्य प्रदेश के संस्कारधानी जबलपुर में एक मुस्लिम युवक की हरकतों से तंग आकर राष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ी संजना बरकड़े ने आत्महत्या कर ली। मामला दो दिन पहले का है लेकिन सामने नहीं आ सका क्योंकि पुलिस इसे लेकर अपनी कार्रवाई में लगी हुई थी। वहीं, परिजन भी कुछ कहने की स्थिति में नहीं थे, लेकिन जब परिवार ने खुलकर इस संबंध में पुलिस को बताया तो नए (लव जिहाद) एंगल से जांच शुरू कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि संजना बरकड़े (20 वर्ष) बेसबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी थीं। जो मूल रूप से सिवनी जिले के धूमा के रहने वाले थे। आवश्यक खेल सुविधाओं के कारण वह जबलपुर आने लगी थी। साथ ही वह मनकुंवर बाई कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। बेटी के भरण-पोषण के लिए उसके माता-पिता भी सिवनी से जबलपुर आकर रहने लगे, यह राष्ट्रीय खिलाड़ी उनके साथ रहती थी। सोमवार देर रात संजना बरकड़े ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
इस मामले में मृत लड़की के पिता का आरोप है कि आरोपी राजन उर्फ अब्दुल मंसूरी लड़की की फोटो और वीडियो के सहारे उसे काफी समय से ब्लैकमेल कर रहा था। जब मेरी बेटी ने उसकी बात नहीं मानी तो इसी राजन उर्फ अब्दुल मंसूरी ने दोनों के करीबी वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिए थे। अपना निजी वीडियो वायरल होने से संजना बरकड़े काफी आहत महसूस कर रही थीं, जिसके चलते उन्होंने ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया।
यह भी पढ़ेंः-हिजाब पर प्रतिबंध लगाने वाले स्कूल के प्रिंसिपल को मिली जान से मारने की धमकी, मांगी माफी
परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद पुलिस ने मामले में नए सिरे से जांच शुरू करते हुए गुरुवार को आरोपी राजन उर्फ अब्दुल मंसूरी को रीवा से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस को मुस्लिम युवक के पास संजना और उसके कुछ करीबी फोटो और वीडियो भी मिले हैं, जिन्हें आरोपियों ने सोशल मीडिया पर डाल दिया था। यह राजन उर्फ अब्दुल मंसूरी रेहड़ी ठेला लगाने का काम करता है। फिलहाल पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)