Home अन्य क्राइम ढाई लाख के नकली नोटों सहित एक गिरफ्तार, किया ये बड़ा खुलासा

ढाई लाख के नकली नोटों सहित एक गिरफ्तार, किया ये बड़ा खुलासा

हिसारः पुलिस की अपराध शाखा ने शहर की राजगुरू मार्केट से एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से दो लाख 56 हजार 100 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। अपराध शाखा प्रभारी प्रहलाद राय ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस संबंध में अपराध शाखा को सूचना मिली थी कि उतर प्रदेश से आया एक सदिंग्ध युवक हिसार की व्यस्तम राजगुरू मार्केट व नागोरी गेट के आसपास शाम के समय नकली नोट भीड़ भरे बाजार में चलाने के प्रयास में है।

सूचना के बाद पुलिस टीम ने बिना देरी किए छापा मारकर राजगुरू मार्केट से एक युवक को काबू करके उसका नाम पता पूछा तो उसने नाम यूपी के उन्नाव जिला के पछियांव,नवाबगंज निवासी रविकांत उर्फ रवि उर्फ सोनू बताया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसकी जींस पैंट की साईड वाली दोनों जेबों से 500-500 रूपयों की चार गडिड्यां व जींस की पिछली दोनों जेबों से दो गडिड्यां 200-200 व कुछ नोट 100 रूपये के और मोबाइल फोन बरामद हुआ।

सभी नोटों को जांचने पर वे नकली व हल्के फीके रगं के प्रतीत हुए। बरामद नकली नोटों की गिनती करने पर 500 के कुल 420 नोट, 200 के 225 नोट और 100 के 11 नोट हुए। बरामद नकली करंसी नोटों को कब्जे में लेकर रविकांत उर्फ रवि उर्फ सोनू के खिलाफ हिसार शहर थाना में केस दर्ज कर लिया गया।

अपराध शाखा प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा की गई शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी पछियांव मोहल्ला नवाबगंज, उन्नाव में खाद बीज की दुकान करता है। इसने करीब तीन-चार महीने पहले लखनऊ निवासी समीर उर्फ सैम के साथ सोशल मीडिया पर बात की थी जिसने इसे बताया कि वह नकली नोटों का काम करता है और ये नोट बिल्कुल असली जैसे ही होते हैं। ये नोट किसी बड़ी पार्टी या परचून में चलाकर काफी मुनाफा कमाया जा सकता है।

इस पर आरोपी लालच में आ गया और इसने समीर के नकली नोट लखनऊ में कमीशन पर पहुंचाने शुरू कर दिये। समीर आरोपी रविकांत उर्फ रवि को ढाई लाख रुपये के नकली नोट देता था जिन्हें वह समीर द्वारा बताये गये आदमी तक पहुंचा देता था और बदले में एक लाख असली नोट उस आदमी से लेकर समीर तक पहुंचाता। इसके बदले में आरोपी को दस हजार रुपये का कमीशन मिलता था। आरोपी रविकांत उर्फ रवि ने अब तक पांच बार समीर के लाखों रुपयों के नकली नोट समीर के आदमियों तक पहुंचाये थे।

बदले समीर से दस हजार रूपये प्रति लाख कमीशन लिया था। समीर ने आरोपी को सोशल मीडिया पर बात करके ढाई लाख रूपये के नकली नोट कमीशन पर आने जाने के किराये के साथ हिसार में पहुंचाने बारे कहा था और वहां पहुंचने पर वहां एक आदमी मिलेगा, उस से एक लाख रुपए असली ले लेना और ये दे देना। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version