Home उत्तर प्रदेश UP: AIMIM की महिला नेता को विधानसभा के बाहर नमाज पढ़ना पड़ा...

UP: AIMIM की महिला नेता को विधानसभा के बाहर नमाज पढ़ना पड़ा भारी ! पुलिस ने दर्ज किया केस

 AIMIM leader Syed Uzma Parveen

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधानसभा के सामने आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की महिला नेता सय्यद उज्मा परवीन ने नमाज पढ़ना भारी पड़ गया है। लखनऊ पुलिस ने उजमा परवीन के खिलाफ हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पर नमाज अदा करने का केस दर्ज किया है। दरअसल एआईएमआईएम नेता उज्मा द्वारा ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

सेंट्रल जोन की पुलिस उपायुक्त अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि उज्मा ने गलत तरीके से नमाज अदा करने की जगह को विधानभवन दिखाया था जो भ्रामक है। कौशिक ने कहा कि उज्मा ने मेट्रो स्टेशन पर नमाज अदा की और बाद में ट्वीट किया कि कोई भी किसी भी स्थान पर नमाज अदा करने के लिए स्वतंत्र है क्योंकि वह अपने विचार व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र है। डीसीपी ने कहा, उज्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए (दुश्मनी को बढ़ावा देना), आईपीसी की धारा 200 (गलत सूचना देना) और आईपीसी की धारा 283 (सार्वजनिक मार्ग में बाधा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें..Ram Navami 2023: देश भर में रामनवमी की धूम, दिल्ली में जगह-जगह निकाली जाएगी शोभायात्रा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

दरअसल उज्मा ने Twitter पर एक तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था कि अलहमदुलिल्ला लखनऊ विधानसभा के सामने असर की नमाज अदा की। जो यह कहते हैं हमारी नमाज पर पाबंदी लगा देंगे, तो हम भी अपने हिंदुस्तान की हर सरजमीन पर नमाज पढ़कर दिखा देंगे। हमारा देश आजाद है इसलिए मुझे आजादी से नमाज पढ़ने का अधिकार है।

बता दें कि पिछले साल एक वीडियो में 8 लोगों को एक प्रमुख लूलू मॉल के अंदर नमाज अदा करते हुए देखा गया था, जो अंतरराष्ट्रीय चेन आउटलेट के उद्घाटन के कुछ दिनों बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। बाद में इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version