कानपुरः काकादेव थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट गर्ल्स हॉस्टल (Girls hostel) में केयरटेकर के पद पर काम करने वाली महिला का नग्न शव मिला है। आशंका है कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गयी। पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है और शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
छपेड़ा पुलिया के पास महेंद्र गुप्ता का विजय लक्ष्मी नाम से गर्ल्स हॉस्टल है। तीन मंजिला गर्ल्स हॉस्टल में फिलहाल करीब 28 लड़कियां रहकर पढ़ाई कर रही हैं। हॉस्टल की देखभाल के लिए मंजू द्विवेदी (35) नाम की महिला को रखा गया था। मंजू अपने दो बच्चों 16 साल की बेटी शालिनी और 12 साल के बेटे सौरभ के साथ चौथी मंजिल पर टीन सेट के एक कमरे में रहती थी।
मंजू की बेटी शालिनी ने बताया कि 13 नवंबर की शाम मां का दोस्त चिंटू तिवारी आया था। इसी बीच कल्याणपुर के मसवानपुर निवासी अर्जुन यादव उर्फ कुलदीप, जो अपनी मां का करीबी था और टिफिन सप्लायर का काम करता था, अपने दो साथियों रोहित यादव और रिंकू यादव के साथ पहुंचा।
खून से सनी शर्ट मिलने से हड़कंप
बेटी ने बताया कि चिंटू अंकल घर चले गये हैं। इसके बाद अर्जुन ने हमें रोहित और रिंकू के साथ दूध लेने के लिए भेज दिया। करीब आधे घंटे बाद लौटा तो हॉस्टल का गेट अंदर से बंद था। आवाज लगाने और शोर मचाने पर अर्जुन ने कहा कि थोड़ी देर रुको, वह अभी आ रहा है। करीब 30 मिनट बाद भी जब वह नीचे नहीं आई तो हॉस्टल में मौजूद लड़कियों को सूचना दी गई और उन्होंने मंजू को फोन किया, लेकिन अर्जुन उर्फ कुलदीप यादव ने फोन रिसीव किया और कहा कि वह कुछ देर में आ रहा है। हंगामा शुरू हुआ तो बदहवास हालत में कुलदीप को बाहर निकाला गया तो उसकी शर्ट खून से सनी हुई थी। दरवाजे से बाहर निकलते ही वह भाग गया और उसके साथी भी गायब हो गये।
यह भी पढ़ेंः-प्रतिबंधित वाहनों का दिल्ली में आना जारी, अफसरों को दिए ये निर्देश
दुष्कर्म की आशंका
एडीसीपी अंकिता सिंह ने मंगलवार को बताया कि काकादेव थाने को हैलट अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मौत का कारण जानने का प्रयास किया गया और साक्ष्य जुटाये गये। प्रथम दृष्टया महिला का शव छात्रावास में नग्न अवस्था में मिला है। इसलिए रेप की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)