रायपुरः छत्तीसगढ़ के रायपुर में मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर टाटा सफारी से रायपुर वापस लौट रहे आठ श्रद्धालु भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार घटना रविवार को दुर्ग के अंजोरा-राजनांदगांव के पास स्थित बायपास उरला दामाद पारा के पास हुई।
ये भी पढ़ें..IAS के मकान में कुछ ना मिला तो चोर ने लिखी चिट्ठी- घर में पैसे नहीं थे तो लॉक क्यों किया?
मिली जानकारी के अनुसार सभी यात्री रायपुर के अश्वनी नगर के रहने वाले थे। सभी दर्शनार्थी शनिवार रात डोंगरगढ़ मां के दर्शन के लिए पहुंचे थे। रविवार अल सुबह मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर वापस रायपुर आ रहे थे। वहीं चालक को नींद आने की वजह से टाटा सफारी अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर ब्रिज की रेलिंग को तोड़ते हुए बेलौदी रोड पर नीचे गिर गई। इस हदासे में चालक समेत मार्निंग वॉक कर रहे दो लोगों दो की मौत हो गई है। जिनमें दो की पहचान अब तक नहीं हुई है। जिस समय गाड़ी पलटी है उस समय सभी यात्री गहरी नींद में थे।
सीएम बघेल ने जताया दुख
बताया जा रहा है कि दो श्रद्धालुओं की स्थिति काफी गंभीर है जिन्हें रायपुर रिफर किया गया है। घटना के संबंध में जांच पड़ताल करने के लिए मोहन नगर की पुलिस जुटी हुई है। उधर हादसे के संबंध में शोक व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट कर कहा कि आज दुर्ग के उरला दामाद पारा के पास कार हादसे में तीन लोगों की मृत्यु का बेहद दुखद समाचार मिला है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)