New Delhi : दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। गोदाम, बिल्डिंग, हॉस्पिटल, फैक्टरी में तो आग लग ही रही हैं साथ ही सड़क पर चलती गाड़ियां और बिजली के ट्रांसफार्मर तक चपेट में आ रहे हैं। बता दें, द्वारका मोड़ में वैगनआर कार अचानक जलने लगी तो वहीं, मोहन गार्डन में बीती रात ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। उससे पहले पंखा रोड फ्लाईओवर पर भी एक कार आग का गोला बन गई।
कड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू
मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर की गाड़ी आग को बुझाने में जुट गई, आग इतनी तेज थी कि, पास में रखे ट्ररांसफार्मर में आग लग गई। देखते ही देखते उससे चिंगारी निकलने लगीं और आग की लपटें ऊपर तक उठने लगीं। लोगों ने बताया कि, उस ट्रांसफार्मर को आधा घंटा पहले ही रात में लगाया गया था। क्योंकि कई घंटे से इलाके में लाइट नहीं थी और ट्रांसफार्मर जो पहले से लगा था, वह खराब हो गया था। नया ट्रांसफार्मर लगाने के आधे घंटे बाद ही जल गया। इस दौरान वहां पर भगदड़ की स्थिति हो गई।
ये भी पढ़ें: Ujjain: धर्मशाला के चंदे को लेकर दों पक्षों में चले लाठी -डंडे, मारपीट में 16 घायल
उससे पहले सोमवार रात को दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के पंखा रोड पर फ्लाई ओवर के ऊपर एक कार में अचानक आग लग गई। जब तक मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती, कार पूरी तरह आग का गोला बन चुकी थी। राहत की बात यह रही इन तीनों ही हादसों में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)