प्रदेश Featured दिल्ली

दूसरी बारिश में बेहाल हुई राजधानी, केजरीवाल का दावा दिल्ली में बनाएंगे वर्ल्ड क्लास ड्रेनेज सिस्टम

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal addresses the media on the COVID19 situation

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली के ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की है। राष्ट्रीय राजधानी में बारिश के दौरान ऐसे कई मौके देखने में आते हैं जब लोगों को जलभराव के कारण कई तरह की समस्या झेलनी पड़ती है। आने वाले समय में ऐसी किसी अपरिहार्य स्थिति से न जूझना पड़े इसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक सुचारू प्लान तैयार किया है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली में विश्व स्तरीय ड्रेनेज सिस्टम बनाने की योजना बना रहे हैं। जिसके निमित्त आज मा. उपराज्यपाल जी की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली नगर निगम के साथ समीक्षा बैठक की है।

इस बैठक के बाद केजरीवाल ने दावा किया है कि उनकी सरकार मिंटो रोड जैसा ड्रेनेज सिस्टम दूसरे स्थानों पर बनाने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान नालों और सीवर की नियमित सफ़ाई की बात भी कही है।

यह भी पढ़ेंः-द्वारकाधीश मंदिर के शिखर पर फिर लहराया 52 गज का भगवा, बिजली गिरने से हुआ था क्षतिग्रस्त

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में सोमवार सुबह बारिश होने से आईटीओ और पुल प्रहलादपुर समेत कई मार्गों पर जलभराव हो गया जिसकी वजह से यातायात प्रभावित हुआ। बारिश के कारण रिंग रोड, प्रगति मैदान, पालम, किराड़ी और रोहतक रोड पर भी पानी भर गया। पुल प्रहलादपुर अंडरपास की तरफ से तो यातायात को मोड़ना पड़ा।