प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

यूपी विधानसभा चुनावः जीत के लिए घर-घर हाजिली लगा रहे प्रत्याशी

1645699636250-min

मिर्जापुरः जिले में चुनावी जंग चरम पर है। उत्तर प्रदेश के इस जिले में आखिरी चरण मे वोटिंग होनी है। मिर्जापुर नगर विधानसभा सीट पर एक-एक वोट के लिए हर प्रत्याशी अपनी-अपनी तरह से कोशिश में लगा हुआ है। कोई प्रत्याशी दर-दर तो कोई घर-घर जाकर हाजिरी लगा रहा। मतदाताओं के बीच अपनत्व दिखा कर नैया पार लगाने का आशीर्वाद मांगा जा रहा है। इस सीट से कुल 14 उम्मीदवार हुंकार भर रहे है।

इस सीट से विंध्याचल धाम के दो तीर्थ पुरोहित आमने-सामने हैं। कांग्रेस के युवा प्रत्याशी तीर्थ पुरोहित भगवान दत्त राजन पाठक पहली बार चुनाव मैदान मे हुंकार भर रहे हैं तो वहीं उनके सामने भाजपा के तत्कालीन विधायक तीर्थ पुरोहित पं. रत्नाकर मिश्र हैं। इन दोनों तीर्थ पुरोहितों को 5वीं बार भाग्य आजमा रहे सपा के कैलाश चौरसिया से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद हैं।

2017 चुनाव में रत्नाकर मिश्र को मिली थी जीत

विधानसभा चुनाव 2017 में रत्नाकर मिश्र को 1,09,196 वोट मिला था, जबकि उनके प्रतिद्वंदी कैलाश चौरसिया को महज 51,784 वोट से संतोष करना पड़ा था। जीत की हैट्रिक लगाकर 4वीं बार हार को भूलकर सपा से पूर्व राज्य मंत्री कैलाश चौरसिया फिर से मुस्लिम और यादव समीकरण के साथ ही व्यापारी समुदाय से वोट मिलने की आस के साथ ताल ठोक रहे हैं तो वहीं तत्कालीन विधायक रत्नाकर मिश्र योगी, मोदी और विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं। अपनी विजय के लिए हर प्रत्याशी ने ताकत झोंक दी हैं। मतदाताओं का आशीर्वाद लेने के लिए प्रत्याशी पैदल भ्रमण कर रहे हैं, हाथ जोड़ रहे है और विभिन्न माध्यमों का प्रयोग करके उन्हे अपने पाले मे लाने का प्रयास कर रहे हैं।

मताधिकार का उपयोग करने को प्रशासन कर रहा जागरूक

7 मार्च को आखिरी चरण में होने वाले चुनावी मुकाबले के लिए जिला प्रशासन भी मुस्तैदी से जुटा है। जिला प्रशासन मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए बूथों पर जन जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा हैं। अधिक से अधिक लोग मताधिकार का प्रयोग करे इसके लिए जिला प्रशासन हर मुमकिन कोशिश कर रहा हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)