Home दुनिया Canada Travel Advisory: फिर बिगड़े कनाडा के बोल, भारत के इन राज्यों...

Canada Travel Advisory: फिर बिगड़े कनाडा के बोल, भारत के इन राज्यों को बताया सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक

canada-travel-advisory

Canada Travel Advisory: भारत के खिलाफ कनाडा के बैकफुट पर आने के तुरंत बाद उनके बिगड़े बोल सामने आए हैं। कनाडा ने अपने नागरिकों को एक यात्रा परामर्श जारी कर भारत के जम्मू-कश्मीर की यात्रा से बचने का निर्देश दिया है। इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी निज्जर के मारे जाने को लेकर दिए अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि उनका बयान भारत को उकसाने या तनाव बढ़ाने के लिए नहीं था।

इन राज्यों में न जाने की जारी की एडवाइजरी

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका बयान उकसाने के लिए नहीं बल्कि निज्जर की हत्या पर भारत से सहयोग मांगने के लिए था। इसके बाद कनाडा ने अपनी ट्रैवल एडवाइजरी में कहा है कि सुरक्षा के मद्देनजर कनाडाई नागरिक जम्मू-कश्मीर, असम और मणिपुर की यात्रा न करें। इस एडवाइजरी में सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि इन राज्यों में आतंकवाद, उग्रवाद, अशांति और अपहरण का खतरा है।

ये भी पढ़ें..वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 1.80 लाख रुपए, फिर दी रेप केस में फंसाने की धमकी

पाक सीमा से सटे इलाके में न जाने की सलाह

हालांकि, कनाडा की ओर से भारत के लिए जारी की गई ट्रैवल एडवाइजरी में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को लेकर कोई निर्देश नहीं दिया गया है। कनाडा सरकार की एडवाइजरी के मुताबिक कनाडाई नागरिकों से भी उत्तर पूर्व के राज्य असम और मणिपुर न जाने की अपील की गई है। इसके अलावा पाकिस्तान की सीमा से लगे राज्यों को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं, जिनमें पंजाब, राजस्थान और गुजरात शामिल हैं। एडवाइजरी के मुताबिक, कनाडाई नागरिकों को पाकिस्तानी सीमा से सटे 10 किलोमीटर के इलाके में न जाने को कहा गया है।

आपको बता दें कि कनाडाई पीएम ने खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत पर आरोप लगाया है। उन्होंने कनाडाई संसद में कहा था कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों का हाथ हो सकता है। इसके साथ ही कनाडा ने भारत के शीर्ष राजनयिक को भी बर्खास्त कर दिया। जिसके बाद भारत की ओर से भी कार्रवाई की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version