टोरंटोः वैंकूवर में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत केलोना में 17 वर्षीय सिख किशोर पर हमले को घृणा अपराध बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। साथ ही अपराधियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की है। भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि हम केलोना में भारतीय किशोर पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं।
दूतावास ने कनाडाई अधिकारियों से घटना की जांच करने और अपराधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह छात्र रटलैंड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने बस का इंतजार कर रहा था। तभी दो व्यक्ति वहां पहुंचे और जब छात्र बस में चढ़ने लगा तो उन्होंने उसे रोक लिया। इन लोगों ने इसे मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड भी किया। छात्र पीछे हटा तो हमलावरों का फोन उसके हाथ से गिर गया।
ये भी पढ़ें..Himachal: विधानसभा के मानसून सत्र में उठेगा आपदा का मुद्दा, 700…
इसके बाद गुस्साए लोगों ने बस ड्राइवर के सामने ही सिख छात्र को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। ड्राइवर ने हमलावरों को नहीं रोका बल्कि सभी को बस से उतार दिया। इसके बाद पीड़ित छात्र को और पीटा गया। हमलावरों ने उस पर काली मिर्च भी छिड़क दी। विश्व सिख संगठन की उपाध्यक्ष गुंतास कौर ने इस घटना को अस्वीकार्य और चौंकाने वाला बताया। ब्रिटिश कोलंबिया में इस साल किसी सिख युवक पर हमले की यह दूसरी घटना है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)