चंडीगढ़ः भारतीय जनता पार्टी ने ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए गोविंद कांडा को मैदान में उतार दिया है। गोविंद कांडा ने तीन दिन पहले ही भाजपा का दामन थामा है। वह आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें कि गोविंद कांडा हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा के भाई हैं। गोविंद कांडा हलोपा के उपाध्यक्ष थे और अपनी पार्टी के टिकट पर रानियां से चुनाव लड़ चुके हैं।
ये भी पढ़ें..Navratri 2020: बिहार के इस मंदिर में मां भगवती की उपासना करने विदेश से भी आते हैं श्रद्धालु
गौरतलब है कि हरियाणा की पूर्ववर्ती भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार में गृहमंत्री रहे गोपाल कांडा एयर होस्टेस गीतिका शर्मा आत्महत्या कांड में जेल जा चुके हैं। जेल से बाहर आकर कांडा ने अपनी पार्टी बनाई और 2019 में हुए आम चुनाव में सिरसा से जीतकर विधानसभा पहुँचे। हालांकि इस चुनाव में गोविंद कांडा हार गए थे। ऐलनाबाद सीट इनेलो विधायक अभय चौटाला द्वारा कृषि कानूनों के विरोध में इस्तीफा दिए जाने के बाद खाली हुई है।
बता दें कि गोपाल कांडा के भाई गोविंद कांडा ने तीन दिन पहले भाजपा का दामन थामा था। ऐलनाबाद में चुनाव लड़ने के लिए भाजपा के पास कुल 17 आवेदन आये थे। इनमें गोविंद कांडा का नाम नहीं था। अचानक हुए घटनाक्रम में गुरुवार सुबह भाजपा ने गोविंद कांडा को ऐलनाबाद से पार्टी प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कांडा आज ही नामांकन दाखिल करेंगे। जिसमें भाजपा, जजप ओर हलोपा के नेता शामिल होंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)