Featured दिल्ली राजनीति

Delhi By-Election: केजरीवाल का करिश्मा कायम, राजेंद्र नगर सीट से 'आप' उम्मीदवार दुर्गेश पाठक जीते

durgesh-pathak-1

नई दिल्लीः राजेंद्र नगर सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने जीत हासिल कर ली है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेश भाटिया और कांग्रेस उम्मीदवार प्रेम लता को पटखनी दी है। पाठक ने 10 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद उन्होंने क्षेत्र की जनता का शुक्रिया अदा किया और भरोसा दिलाते हुए कहा, "मैं हमेशा की तरह जनता की सेवा करते रहूंगा।"

ये भी पढ़ें..Jharkhand: अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल कल

दुर्गेश पाठक को कुल 40010 और राजेश भाटिया को 28,577 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता को महज 1,990 वोट मिले। इस बार हुए उपचुनाव में 71,669 वोट पड़े थे। राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से विधायक रहे राघव चड्ढा ने राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। राघव चड्ढा के इस्तीफे से रिक्त हुई सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत की हैट्रिक लगा दी है।

https://twitter.com/raghav_chadha/status/1540959393520316416?s=20&t=AdPuYwnI9IBfmkgGgCQvww

उनकी जीत की खबर मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें बधाई भी दी है। उन्होंने कहा, "राजेंद्र नगर के लोगों का दिल से आभार। दिल्ली के लोगों के इस अथाह स्नेह और प्रेम का मैं आभारी हूं। यही हमें और मेहनत एवं सेवा करने की प्रेरणा देता है, लोगों ने उनकी गंदी राजनीति को हराया और हमारे अच्छे काम को सराहा। शुक्रिया राजेंद्र नगर, शुक्रिया दिल्ली।" इस उपचुनाव में दुर्गेश पाठक का सीधा मुकाबला भाजपा उम्मीदवार से था, वहीं कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही। इस विधानसभा सीट के लिए मतदान 23 जून को हुआ था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)