MP Road Accident : अनूपपुर में यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। जिसमें बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। 23 यात्री घायल हैं। दुर्घटना वेंकटनगर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा के खैरझीटी के पास बुधवार सुबह 5 बजे हुआ। सीजी 19 एफ 0297 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली प्राइवेट बस रायपुर से प्रयागराज जा रही थी।
हादसे में 23 लोग गंभीर घायल
अनूपपुर हादसे में मारे गए कंडक्टर की पहचान संतोष कुमार गुप्ता निवासी सुपेला रमन भाटा, भिलाई, छत्तीसगढ़ का रहने वाला था। सीएमएचओ आरके वर्मा ने बताया कि, 8 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। 15 यात्रियों को अनूपपुर जिला अस्पताल रेफर किया है। बस और ट्रेलर की टक्कर के बाद ट्रैफिक जाम हो गया। दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई।
ये भी पढ़ेंः- Delhi New CM: 19 फरवरी को होगा दिल्ली के नए सीएम ऐलान, 20 को होगा शपथ ग्रहण
MP Road Accident : घायलों को कराया गया भर्ती
सूचना मिलते ही जैतहरी थाना और छत्तीसगढ़ के गौरेला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। बस और ट्रेलर को हटाकर यातायात बहाल कराया। जिला चिकित्सालय में घायलों को देखने कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान पहुंचकर घायलों से बातचीत की चिकित्सकों को सभी का इलाज करने के निर्देश दिए।