प्रदेश राजस्थान क्राइम

थानेदार के मकान में सेंध लगाकर नगदी और जेवर उड़ा ले गए चोर, जानें पूरा मामला

thief
जोधपुरः शहर के निकटवर्ती मंडोर स्थित वीरेंद्र नगर में रहने वाले सब इंस्पेक्टर के मकान में चोरों ने सेंध लगाकर हजारों के गहनें और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। तीन बक्सों में रखा सारा सामान बाहर निकाल कर बिखेर दिया और जो हाथ लगा वो ले गए। मंडोर थाने में इस बाबत केस दर्ज करवाया गया है। मंडोर थाने के हैड कांस्टेबल बंशीलाल ने बताया कि मूलत: मतोड़ा हाल वीरेंद्र नगर पूर्व में रहने वाले सब इंस्पेक्टर मूल सिंह जालोर जिले में पदस्थापित है। वे मंडोर थाने में भी हैड कांस्टेबल व एएसआई रह चुके है। तीन दिन पहले परिवार के लोग मतोड़ा गए हुए थे। इस बीच घर सूना था। यह भी पढ़ेंः-हाथरस मामले में कांग्रेस ने सीएम योगी से मांगा इस्तीफा, लगाया ये आरोप अज्ञात चोर मुख्य द्वार का ताला तोड़कर भीतर घुसे और कमरें में तीन बक्सों के ताले तोड़कर सामान बिखेर दिया। फिर बक्सों में रखी सोने की चार चूडियां, कानों की रिंग जोड़ी, चार लूंग फिणियां एवं पांच सात हजार की नगदी आदि ले गए। परिवार के लोग जब लौटे तो घर में चोरी का पता लगा। इस पर मंडोर पुलिस ने मौका मुआयना किया। उनके पुत्र कल्याणसिंह की तरफ से मंडोर थाने में प्राथमिकी दी गई।