लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ की पूरब विधानसभा में मुंशीपुलिया चौराहे पर प्रत्याशी आशुतोष टण्डन ‘गोपाल जी’ के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया। भारी संख्या में एकत्र जनसमूह को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि सरकार की मंशा साफ हो तो बड़े से बड़ा काम किया जा सकता है। लखनऊ में विकास की योजनाएं आगे बढ़ रही हैं। हमारा लखनऊ भी स्मार्ट सिटी बनेगा। लखनऊ की तर्ज पर उप्र के अंदर 17 शहरों में स्मार्ट सिटी योजना चल रही है। इन शहरों में नौजवानों के लिए ऐसी सुविधाएं होंगी, जिसमें नौजवान भी प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़कर खुद को साबित कर सकेगा। विकास रुकने न पाए, थमने न पाए.. इसके लिए भाजपा की सरकार आवश्यक है।
सपा मुखिया पर तंज कसते हुए योगी ने कहा कि जो चाचा का नहीं वो आपका हो सकता है क्या? उन्होंने कहा कि यह दिन में सोते हैं और दिन में सोकर सपना देखते हैं। प्रदेश को सपना देखने वाले नहीं संकल्पों के साथ आगे बढ़ाने वाली सरकार चाहिए। योगी ने कहा कि उप्र सरकार ने अपना एक नया ब्रांड बनाया है “एक्सप्रेस-वे के लिए भी बुलडोजर उपयोगी है और माफियाओं पर चलाने के लिए भी”।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा के जिन आतंकवादियों ने श्रीराम जन्मभूमि पर हमला किया था, संकट मोचन मंदिर में हमला किया था, जिन्होंने लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी की कचहरी पर हमला किया था, ऐसे डेढ दर्जन कुख्यात आतंकियों के केस इन्होंने वापस लेने का काम किया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी की जो पहली सूची आई। उसमें कैराना में ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जिसने हिन्दू व्यापारियों को पलायन के लिए मजबूर कर दिया था। बिजनौर हो या बुलंदशर, गाजियाबाद, रामपुर हो या मऊ, समाजवादी पार्टी ने ऐसे दागी चेहरों को टिकट दिया जो वहां पर बड़े-बड़े दंगों के लिए पहले से कुख्यात थे। जिन्होंने हिन्दू विरोधी दंगे करवाए थे। जिनका आपराधिक इतिहास है, जो पेशेवर माफिया हैं। उनको टिकट देकर वह लोग विधानसभा में भेजना चाहते हैं। उनकी मंशा साफ नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्षी आपा खो चुके हें। ऊल-जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं। अभी चुनाव से काफी दूर हैं लेकिन धमकी दिये जा रहे हैं। हमले कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः-कल से शुरू होगा देश की वैज्ञानिक उपलब्धियों का उत्सव, ये चीजें रहेंगी सबसे खास
योगी ने कहा कि मैं आप सबको सावधान करने के लिए आया हूं। भाजपा ने पांच साल में पूरी ईमानदारी के साथ उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता के लिए प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में बिना किसी भेदभाव के शासन की योजना का लाभ जनता तक पहुंचाने का काम किया। सुरक्षा का वातावरण देने का काम किया। विकास को एक नई गति दी। उन्होंने कहा कि आज जब मैं यहां आया हूं तो मेट्रो लगातार चल रही है। आवागमन को सुगम बना रही है।